18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Military School: मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खुलेगा मालनपुर में

Military School मालनपुर में खुलने जा रहा है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 50 हेक्टेयर के परिसर में ग्वालियर-चंबल के 6 सौ बच्चों को प्रवेश का अवसर मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Military School

Military School मालनपुर के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से सौ करोड़ रुपए स्वीकृत

ग्वालियर. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल की मांग को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में इसे खोलने की घोषणा हुई थी। इसके लिए राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई थी। अब इसके निर्माण के लिए फंड स्वीकृत हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देश पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सौ करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को देना मंजूर किया है। इससे रक्षा मंत्रालय की Army School सोसायटी के साथ समन्वय करते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी सुसज्जित सैनिक स्कूल का निर्माण करेगी।

पहला सैनिक स्कूल रीवा में 60 साल पहले खुला
प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल रीवा में 20 जुलाई 1962 को खोला गया था। ग्वालियर-चंबल में इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके लिए पहल की। तोमर ने अफसरों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में यह सैनिक स्कूल संचालित किए जाने के लिए उस जमीन का भी निरीक्षण किया था, जहां स्कूल का निर्माण होना है।

पांच साल पहले हुई घोषणा अब हुई पूरी
यहां सैनिक स्कूल खोलना वर्ष 2017 में तय हो चुका था लेकिन प्रशासनिक अड़चनों की वजहों से स्कूल के लिए धनराशि पहले मंजूर नहीं हो पाई थी, लेकिन अब पूरी 100 करोड़ रुपए की राशि भी रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूर होने से यह सैनिक स्कूल खोले जाने में अब कहीं-कोई अड़चन नहीं है।

सैनिक स्कूल क्षेत्र के लिए महत्वकांक्षी परियोजना थी। इसकी स्वीकृति रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से संभव हो सकी है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के संगठन के बीच समझौता ज्ञापन भी होगा तथा आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी।
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री