
ग्वालियर. जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने कोर्ट के आदेश पर जीएमसी वॉटर कंपलेन नाम से स्मार्ट फोन यूजर के लिए विशेष एप बनाया है। इसमें लोग करीब दस बिंदुओं पर शिकायत कर सकेंगे, जिनका निराकरण संबंधित अफसर को तय दिनों में ही करना होगा। लेकिन, इसमें पानी बर्बाद करने वाले, पानी की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले और जल संरक्षण से संबंधित विकल्पों को शामिल नहीं किया गया है, जिससे वॉटर एप को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। लोगों की शिकायत पर जब पत्रिका ने अफसरों से सवाल किए तो उन्होंने अन्य विकल्प के ऑप्शन में शिकायत लिखकर देने के साथ ही एप में संशोधन करने की बात कही है।
यह काम होगा आसान
स्मार्ट फोन यूजर शिकायत के साथ ही लाइव फोटो भी अपलोड कर सकेंगे, ताकि अफसरों को मौके के हालात से अवगत कराया जा सके। फोटो से शिकायत को समझने में आसानी होती है। इससे एक्शन भी तेजी से होगा।
पर ये विकल्प नहीं...
कोर्ट के आदेश पर पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए वॉटर एप बनाया गया है। जिसे जल्द ही लोगों के लिए समर्पित किया जाना है। जहां लोग आसानी से पानी की शिकायतों का निकराकरण करा सकेंगे।
विनोद शर्मा, आयुक्त नगर निगम
...इधर साठगांठ से बन रही थी मल्टी, अवैध रूप से हो रही बोरिंग पर अफसरों ने साधी चुप्पी तो पार्षद ने कराई कार्रवाई
ग्वालियर. शहर में जल संकट है, निर्माण कार्य और बोरिंग पर प्रतिबंध लग चुका है। इसके बावजूद साठगांठ से न केवल अवैध निर्माण हो रहे हैं, बल्कि अवैध बोरिंग भी की जा रही हैं। ऐसा माला गुरुवार को वार्ड २१ स्थित त्रिमूर्ति नगर में सामने आया, जहां बिना निगम की मंजूरी के मल्टी और ड्यूप्लेक्स का निर्माण व अवैध रूप से बोरिंग भी की जा रही थी।
लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद चतुर्भुज धनौलिया से शिकायत की तो उन्होंने निगम अफसरों से ७ मार्च को जानकारी दी, लेकिन काम नहीं रुका। इसके बाद ८ मार्च को पार्षद मौके पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की, तब निगम इंजीनियर राजू पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर मशीन जब्त की। इस मामले से निगम के जल बचाओ अभियान पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उडऩदस्ते की कार्रवाई
नगर निगम द्वारा गठित किए गए पेयजल उडऩ दस्ते ने वार्ड ७ में तेली की बगिया में किए जा रहे दो अवैध नल कनेक्शन हटाए और दो लोगों पर ५००-५०० का जुर्माना किया। मौके पर उपयंत्री एसपी श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा और पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं वार्ड 23 के शिव नगर में पानी बर्बाद पर छोटेलाल से 1 हजार, विनोद जाटव से 1 हजार, वार्ड 22 में दिनेश सिंह मधुवन कॉलोनी से 750, राममूर्ति देवी सुरेश नगर से 750 रुपए अर्थदंड वसूला। वार्ड 60 में रामस्वरूप बघेल को जल अपव्यय पर नोटिस थमाया।
यहां काटे कनेक्शन
वार्ड 28 में रमेश पर 20 हजार, लक्ष्मण 18 हजार, शिल्पा 27 हजार, भैयालाल पर 4 हजार, शीला पर 15 हजार, हीरा लाल पर 15 हजार जलकर बकाया होने पर नल कनेक्शन काटे। इस दौरान उपयंत्री अरविंद शर्मा, राजीव पाण्डे, मनीष कन्नौजिया, हेमंत खरे मौजूद रहे।
Published on:
09 Mar 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
