17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंगे-नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी…

भक्तों ने भी गढ़ कालिका को चुनरी ओढाई

less than 1 minute read
Google source verification
नंगे-नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी...

नंगे-नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी...

धार. रंग रंगीली चुनरी..., रंग रंगीली..., बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..., माता का चोला है रंग भाई..., नंगे-नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी...,पंखिड़ा तू उड़ न जाजे पावगढ़ रे...। कुछ इसी तरह भजनों पर माता के भक्त झूमते नजर आए। यह सबकुछ नजारा देखने को मिला शहर में निकली चुनरी कलश यात्रा का।

शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित लक्की चौराहे से सर्वधर्म चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा गढ़ कालिका तक पहुंचने में काफी संख्या में लोग जुड़ चुके थे। गढ़ कालिका यात्रा पहुंचने के बाद कुलदीपङ्क्षसह बुंदेला ने माता की विधि-विधान से पूजन किया। यहां पर भक्तों ने भी गढ़ कालिका को चुनरी ओढाई गई। भजनों पर दी गरबों की प्रस्तुति धारञ्चपत्रिका. नवरात्र पर्व की धूम अब चरम पर दिखाई देने लगी है। जैसे-जैसे रात होती है और शहर के पंडालों में गरबों की खनक सुनाई देती है। पंडालों में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटकों का मंच भी किया जा रहा है।

गुरुवार को रात्रि में शहर के विभिन्न पंडालों में गरबों की धूम देखने को मिली। गरबों को देखने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है। शहर के धारेश्वर मंदिर प्रांगण में मां त्रिपुरा गरबा उत्सव समिति द्वारा गरबों का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर ढोलक व भजनों पर गरबा प्रतिभागी एक से बढ़कर गरबों को प्रस्तुति दे रहे है। शहर के गढ़ कालिका मंदिर में भक्तगण भी बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह के गढ़ कालिका में माताजी कांकड़ आरती में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।