
MP Election 2018 : जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू,पुलिस की कड़ी सुरक्षा,लोगों में उत्साह
ग्वालियर। लोकतंत्र का उत्सव कहें या लोकतंत्र का महायज्ञ। खैर जो भी हो वह घडिय़ां आ गई हैं, जिसका इंतजार उम्मीदवारों के साथ मतदाताओं को भी है। विधानसभा चुनाव 2018 के अंतर्गत आज प्रदेश भर सहित ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह 8 बजेसे जिले की सभी छह विधानसभाओं पर मतदान शुरू हो गया है।जिले की विधानसभा सीटों पर अलग-अलग दलऔर निर्दलीय के रूपमें मैदान में उतरे 89 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 14 लाख 87 हजार 654 मतदाता आज वोट करेंगे।
मतदान कराने के लिए मंगलवार की शाम तक दलों में शामिल 7600 अधिकारी-कर्मचारी 1726 मतदान केंद्रों पर पहुंच गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र पांडेय के अनुसार ईवीएम-वीवीपैट के जरिए होने वाले इस मतदान को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 3400 जवान, 1500 एसपीओ की ड्यूटी लगाई गई है। दलों के साथ ही पुलिस बल भी रवाना किया गया है। आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
LIVE UPDATE
5.00 : बजे तक ग्वालियर में 57.57 प्रतिशत वोटिंग।
4.30 : बजे तक जिले की सभी विधानसभाओं में 50 प्रतिशत वोटिंग।
4.30 : भितवरवार विधानसभा में दो पोलिंग बूथ पर मारपीट की सूचना। पुलिस मौके पर पहुंची।
4.00 : डबरा-भितरवार में कई पोलिंग बूथ पर वोट को लेकर लोगों में देखा गया उत्साह।
3.30 : जिले के कई पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने की पुलिस को मिली सूचना।
3.00 : भितरवार में घाटीघाट में लोगों ने वोट डालने से किया मना। बाद में समझाने पर माने।
2.30 : जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान।
2.00 : डबरा विधानसभा में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह।
1.00 : जिले की ग्वालियर पूर्व,ग्वालियर दक्षिण,ग्वालियर ग्रामीण,ग्वालियर में शांतिपूण मतदान।
ये रहा मतदान का प्रतिशत
ग्वालियर पूर्व विधानसभा 51 प्रतिशत
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा 61 प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा 59 प्रतिशत
ग्वालियर विधानसभा 55 प्रतिशत
डबरा विधानसभा 66 प्रतिशत
भितरवार विधानसभा 56प्रतिशत
और ये भी
12.00 : निरावली गांव में वोट डालने आयी 102 वर्ष की नन्ही राठौर ने बताया में हर बार वोट देती हूँ। सभी को वोट देना चाहिए।
1130 :
11.15 : सिंधिया और माया ङ्क्षसह मिले गले। माया ङ्क्षसह और सिंधिया की नानी ने एक दूसरे से पूछा हालचाल।
11.00 : बजे सिंधिया ने एमआई शिशु मंदिर में डाला वोट।
10.30 : ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बीवीएम कॉलेज मतदान केन्द्र पर कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने वाला बटन काम न करने की शिकायत कांगे्रेस पोलिंग एजेंट ने दर्ज कराई।
10.00 : नरेंद्र सिंह तोमर,जयभान ङ्क्षसह पवैया,मुन्नालाल गोयल और प्रभात झा ने डाला वोट।
और ये भी
6.30 : बजे ग्वालियर जिले की छह विधानसभाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
7.00 : बजे ग्वालियर,ग्वालियर ग्रामीण,ग्वालियर दक्षिण,ग्वालियर पूर्व पोलिंग बूथों पर मॉकपोल।
7.15 : बजे डबरा और भितरवार विधानसभा पर भी पोलिंग बूथों पर मॉकपोल।
7.30 : बजे से लोगों को बूथ पर आना शुरू।
7.50 : बजे युवाओं और लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह।
8.00 : बजे से मतदान शुरू।
8.10 : बजे जिले की सभी विधानसभा पर मतदान करने पहुंच रहे लोग।
आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए
दलों को रवाना करने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने की हिदायत दी है। उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी परिस्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। मतदान पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकअपने विधानसभा क्षेत्रों में लगातार नजर रखेंगे। मतदान में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है इसको लेकर मतदाताओं में जिज्ञासा है।
यहां रहेगी विशेष निगाह
छह विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्रों में से 289 केंद्रों को अति बल्नरेवल, क्रिटिकल और हाइली क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है। इन सभी केंद्रों पर प्रेक्षकों की सीधी नजर रहेगी। केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के लिए पैरा मिलिटरी फोर्स और माइक्रो ऑब्जर्वर्स की तैनाती की गई है। माइक्रोऑब्जर्वर्स सीधे निर्वाचन पर्यवेक्षक को रिपोर्ट करेंगे।
इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी
ग्वालियर ग्रामीण में 38,ग्वालियर में 48,ग्वालियर पूर्व में 88, ग्वालियर दक्षिण में 33,भितरवार में 38 और डबरा में 44 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। इनकी वेब कॉस्टिंग कराई जाएगी। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा भी कड़ी की गई है।
मतदान से होगा मॉकपोल
मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केेंद्रों पर मॉकपोल किया। पीठासीन अधिकारी द्वारा कराए जाने वाले इस मॉकपोल के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट मौजूद रहेंगे। मॉकपोल की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय तक भेजी जाएगी।
बीएलओ देंगे पर्ची
सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग ने मतदाता पर्चियां पहुचंाने का प्रयास किया है। इसके बाद भी किसी को पर्ची नहीं मिली है तो बीएलओ सहयोग करेगा। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक मतदान केन्द्र के पास बीएलओ की टेबल लगवाई है।
ये वैकल्पिक पहचान पत्र रहेंगे मान्य
मतदाता की फोटो का मिलान सूची न होने पर वे वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर भी वोट कर सकेंगे। वोटर कार्ड न होने पर या त्रुटिपूर्ण होने पर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र या राज्य के कार्यालयों द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फ ोटो सहित पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पैंशन दस्तावेज, निर्वाचन विभाग द्वारा प्रमाणित मतदाता पर्ची, सांसद, विधानपरिषद सदस्यों को जारी पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं।
200 मीटर दूर होंगे बूथ
-मतदाता सूची में क्रमांक बताने के लिए पर्ची बांटने के लिए 200 मीटर दूर बूथ बनाए जा सकेंगे।
-एक ही परिसर में अलग-अलग मतदान केन्द्र होने के बाद भी प्रत्याशी सिर्फ एक बूथ बना सकेगा।
-बूथ पर किसी तरह के टैंट आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी।
-बूथ बनाने की अनुमति सिर्फ दो कुर्सी और एक टेबल के साथ रहेगी।
-प्रत्याशी प्रशासन से अनुमति लेकर अपने बूथ पर 3 फुट लंबा और 1.5 फुट चौड़ा बैनर लगा सकेंगे।
-निर्वाचक पर्चियों पर किसी अभ्यर्थी या दल का निशान या अन्य कोई प्रतीक नहीं होगा, सभी पर्चियां सफेद कागज पर होंगीं।
आवंटित वाहन में पांच लोगों की अनुमति
-प्रत्याशी को पूरी विधानसभा में स्वयं के उपयोग के लिए एक वाहन की अनुमति रहेगी।
-प्रत्याशी के चुनाव एजेंट को एक वाहन की अनुमत पूरी विधानसभा के लिए होगी।
-दल के प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं के लिए पूरी विधानसभा के लिए एक वाहन की अनुमति रहेगी।
-प्रत्याशी के साथ वाहन में पांच व्यक्ति ही बैठ सकेंगे, प्रत्याशी की गैरमौजूदगी में कोई और बैठकर नहीं घूम सकेगा।
-वाहनों पर किसी प्रकार के पोस्टर, प्ले कार्ड, बैनर,झंडा आदि नहीं लगा सकेंगे।
-प्रत्याशी या उनके समर्थक वाहन में बैठाकर मतदाताओं को ढोकर नहीं ला सकेंगे।
मोबाइल-कॉर्डलैस प्रतिबंधित
-मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी के अंदर मोबाइल, कॉडलेस फ ोन प्रतिबंधित रहेगा।
-पीठासीन अधिकारी, प्रेक्षक, सुरक्षा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी को छूट रहेगी लेकिन सभी के मोबाइल साइलेंट मोड में रहेंगे।
-कलेक्टर और एसपी ने सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है। मतदान में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मतदाताओं से अपेक्षाा की गई है कि वे किसी बहकावे, प्रलोभन में न आएं।
आज रहेगा अवकाश
विधानसभा के लिए मतदान करने के लिए प्रदेश शासन ने 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश के श्रमायुक्त ने सभी कारखाने,औद्यौगिक इकाईयों सहित अन्य संस्थानों में काम करने वाले कामगारों को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश दिए हैं।
Updated on:
28 Nov 2018 06:12 pm
Published on:
28 Nov 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
