6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP Election 2023: हर बार साइकिल पर चलकर अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचता है ये ‘चायवाला’, इस बार 28वां चुनाव बसपा से लड़ेंगे आनंद कुशवाहा

आनंद कुशवाह पेशे से चाय दुकानदार लेकिन, चुनाव लड़ना उनका जुनून बन गया है। 2023 में आनंद कुशवाह 28वां चुनाव लड़ रहे हैं...

2 min read
Google source verification
mp_election_gwalior_chaiwala_anand_kushwah_ko_bsp_se_mila_ticket.jpg

आनंद कुशवाह पेशे से चाय दुकानदार। चुनाव लड़ना उनका जुनून बन गया है। 2023 में आनंद कुशवाह 28वां चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अपना बसपा से नामांकन पत्र ग्वालियर ग्रामीण से दाखिल किया है। पार्षद से लेकर महापौर, विधायक, सांसद, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति सहित 27 चुनाव लड़ चुके हैं। 28वीं बार ग्वालियर ग्रामीण से विधायक के लिए मैदान में है।

नामांकन भरने के लिए अपनी साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचे। कुशवाह का कहना है कि एक बार पार्षद के चुनाव में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से तकरार हो गई थी। तभी से पार्षद का चुनाव लडऩा शुरू कर दिया। पार्षद से चुनाव लडऩा शुरू किया। 1994 से चुनाव लड़ा था। पार्षद चुनाव में नारायण सिंह के खिलाफ खड़े हुए थे। उनका कहना है कि जब तक सांस है तब तक चुनाव लड़ता रहूंगा। उन्हें भरोसा है कि कभी तो ईश्वर उनकी भी सुनेगा।

पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक, सन 1994 से चुनाव लड़ रहे हैं कुशवाहा

चाय बेचने वाले आनंद सिंह कुशवाहा कहना है, जब इस देश में चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं सांसद, विधायक क्यों नहीं बन सकता। इसलिए मैं हर बार चुनावी मैदान में आता हूं और मुझे उम्मीद है कि किसी न किसी दिन जनता मुझे अपना नेता चुनकर विधानसभा तक पहुंचाएगी। आनंद सिंह कुशवाहा सन 1994 से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति, सांसद, विधायक, महापौर और पार्षद के 27 चुनाव लड़ चुके हैं।

28वीं बार नामांकन दाखिल करने पहुंचे

इसी कड़ी में आनंद कुशवाहा आज 28वीं बार चुनाव लड़ने के लिए कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। सबसे खास बात यह है कि आनंद सिंह कुशवाहा नामांकन दाखिल करने के लिए साइकिल से पहुंचे। उन्होंने पार्टी के रंग यानी नीले रंग के कपड़े पहने टोपी जूते भी नीले रंग के थे। उन्होंने कहा कि इस बार भी वे चुनावी मैदान में हैं। बेरोजगारी महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर वे गंभीर हैं और इन्हीं को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

ये भी पढ़ें :यहां 48 फीसदी महिला मतदाता, टिकट नहीं तो निर्दलीय लड़ा चुनाव लेकिन, मतदाताओं ने नहीं किया पसंद

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : एमपी की इन विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा निर्दलीय आजमाते हैं किस्मत