29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: थीम रोड और अचलेश्वर मंदिर मार्ग मतदान दलों के लिए रिजर्व, 36 घंटे बंद बाकी ट्रैफिक प्रतिबंधित

कल से चुनाव के लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी... इन मार्गों से सिर्फ मतदान दल व वाहन आएंगे-जाएंगे...

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior_road_map_file_pic.jpg

एमएलबी कॉलेज आने-जाने के रास्ते पर 36 घंटे यातायात नहीं चलेगा। इस रास्ते को मतदान दलों के आने-जाने के लिए रिजर्व रखा गया है। इस रूट पर चलने वाले बाकी यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया शुक्रवार को दो पालियों में मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 6 बजे से विधानसभा ग्वालियर ग्रामीण, डबरा और भितरवार, उसके बाद सुबह 10 बजे विधानसभा ग्वालियर शहर, पूर्व और दक्षिण के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा। इन्हें लेकर मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए एमएलबी कॉलेज से रवाना होंगे। इसके लिए कॉलेज आने-जाने वाले रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है।

इन रास्तों पर रुकेगा यातयात

- मतदान सामग्री वितरण के दिन कटोरा ताल रोड, मांडरे की माता से कंपू एसएएफ ग्राउंड का रास्ता और अचलेश्वर से जय स्तंभ चौराहा के अलावा राजपायगा रोड से मेडिकल चौराहा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

- मतदान सामग्री जमा करने के दौरान, चंद्रवदनी नाका चौराहा से चेतकपुरी होकर अचलेश्वर चौराहा, कटोराताल रोड, कैंसर पहाडी, इंदरगंज चौराहा से अचलेश्वर रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

- जीवाजी क्लब, आशीर्वाद गार्डन और उत्सव वाटिका में मतदान दल, सामग्री वितरण डयूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के चार पहिया वाहन पार्क होंगे।

- अचलेश्वर चौराहे से मेडिकल चौराहा तक छत्री की दीवार के किनारे दो पहिया वाहन पार्क होंगे।

- जेएएच कैंपस, अधिकारियों और कर्मचारियों के चार पहिया वाहन

- जीवायएमसी और चेंबर ऑफ कामर्स में सेक्टर और पुलिस मोबाइल की वाहन पार्किंग होगी।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : पार्टी के वादों से इतर भी मतदाताओं से किया जा रहा वादा, प्रत्याशी लगा रहे वादों की झड़ी

Story Loader