10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

18 जून को इस जिले में छुट्टी घोषित, आदेश जारी

mp news: 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, जिला कोर्ट व समस्त अधीनस्थ न्यायलयों में भी रहेगा अवकाश...।

GWALIOR
18 जून को छुट्टी घोषित। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 18 जून बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस होने के उपलक्ष्य में यह अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के बाद अब जिला न्यायालय की ओर से भी जिले के समस्त अधीनस्थ न्यायलयों में 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित

बुधवार 18 जून को जिला न्यायालय ग्वालियर एवं जिले के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने ग्वालियर के तीन स्थानीय अवकाशों की सूची के अनुसार बुधवार 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस होने के उपलक्ष्य में यह अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..सोनम ने राजा को मारने का सिग्नल दिया और जैसे ही खून देखा तो…

कलेक्टर ने पहले ही जारी कर दिया था आदेश

इससे पहले ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान ने भी शासन के प्रावधानों के तहत महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया था। यह अवकाश बैंक, कोषालय व उप कोषालयों के लिए लागू नहीं होगा। इसके साथ ही ग्वालियर में 27 जून को भी जगन्नाथ रथ यात्रा के उपलक्ष्य में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- राजा मर्डर केस का लेटेस्ट वीडियो, ट्रेक पर सोनम-राजा के आगे चलते दिखे तीनों किलर्स