30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थ-डे पर पार्टी में आया बॉयफ्रेंड और कर डाला कांड…

MP News: आर्यन से करीब दो साल से मिलना जुलना था, आर्यन ने शादी का वादा भी किया था भरोसा कर उसे बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था...।

2 min read
Google source verification
gwalior

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 22 साल की युवती से उसकी ही बर्थ-डे पार्टी में रेप किए जाने का मामला सामने आया है। रेप करने का आरोप युवती के ही बॉयफ्रेंड पर है जिससे उसकी दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी और दोनों का मिलना-जुलना था। आरोपी ने शादी का वादा कर युवती को अपने जाल में फंसाया और रेप करने के बाद अब शादी करने से मना कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को भिंड भेजा है।

भिंड का रहने वाला है आरोपी

पीड़ित युवती पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है और फिलहाल अहमदाबाद में काम करती है। उसकी दोस्ती आर्यन राठौर निवासी लहार (भिंड) से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। करीब दो साल से दोनों का मेलजोल है। पीड़िता के मुताबिक आर्यन उससे लगातार शादी का वादा कर रहा था इसलिए वो उसकी बातों में आ गई और अपना जीवनसाथी मानकर उसे अपनी बर्थ डे पार्टी में बुलाया था। जहां आर्यन ने उससे रेप किया और अब फरेबी ने शादी करने से साफ मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आरटीओ अधिकारी और एजेंट की रिश्वतखोर जोड़ी पकड़ाई, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

बर्थ डे मनाने गुजरात से लौटी

पीड़िता ने शिकायत में बताया, वह अहमदाबाद (गुजरात) में काम कर रही थी। दो दिन पहले उसका जन्मदिन था इसलिए घर लौटी थी। जन्मदिन की पार्टी थाटीपुर के होटल डेजर्ट पाम में रखी थी। इसमें आर्यन को भी बुलाया था। आर्यन पार्टी शुरू होने से पहले पहुंच गया। वो उसे बहाने से रूम में ले गया और वहां पर रेप किया। थाटीपुर थाना टीआई विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में पार्टी भिंड भेजी है।

यह भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..