18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में लूडो खेलकर कवरेज के लिए निकला था पत्रकार, अचानक ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पत्रकार ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक पत्रकार ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।

यह पूरा मामला बुधवार की दोपहर रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। 40 वर्षीय वेंकेटेश भार्गव ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर भोपाल से आ रही झेलम एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पायलट के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक का भी प्रयोग किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। ट्रेन युवक रौंदते हुए निकल गई।

जेब से मिली पर्ची


मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है। जिसमें उसमें अपना और अपने पिता का नाम लिखा था। साथ ही घर के पते का जिक्र भी था। दूसरी जेब से आधार कार्ड मिला। रेलवे ट्रैक के पास में ही उसका बैग भी पड़ा हुआ था। जिसमें किसी निजी चैनल की माइक आईडी है।

लूडो खेलने के बाद कवरेज के लिए निकला था


जानकारी के मुताबिक, वह सुसाइड करने से पहले अपने साथियों के साथ फूल बाग चौराहे लूडो खेल रहा था। वह पत्रकारिता में कदम रखने से पहले कोचिंग और कॉलेज के छात्रों को पढ़ाता था। पुलिस को जांच में उसकी जेब से एक पर्ची और आधार कार्ड मिला है।