
कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा,कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पोस्टर फाड़े,दिग्गज नेताओं में खलबली
ग्वालियर। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस की चौथी सूची में ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को टिकट दिए जाने के बाद इस सीट से कांग्रेस की प्रबल दावेदार रही रश्मि पवार शर्मा के समर्थकों ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर ना सिर्फ अपने नेताओं को खरी-खोटी सुनाई बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पोस्टर भी फाड़ दिए। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव और प्रदेश की पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष रश्मि पवार शर्मा के नाम प्राथमिकता से चल रहे थे।
लेकिन सुरेश पचौरी गुट के प्रवीण पाठक टिकट लेने में कामयाब हो गए। बुधवार रात ही उनके नाम की घोषणा हुई। इसे लेकर पंवार और यादव के समर्थक उद्वेलित हो गए। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के सामने जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया।
समर्थकों का कहना है कि भाजपा के उम्मीदवार नारायण सिंह कुशवाह के सामने पाठक को खड़ा करना पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है जिसे कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने प्रत्याशी बदलने की भी मांग की।
दिग्गज नेताओं में हडक़ंप
बता दें कि बुधवार की शाम कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी की थी जिसमें ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें : mp election 2018 : चुनाव ड्यूटी से बचने कर्मचारी कर रहे है यह कार्य,फिर आए ये निर्देश
जैसे ही यह खबर दक्षिण से दावेदारी पेश कर रहे पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव और प्रदेश की पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष रश्मि पवार शर्मा के समर्थकों को पता चली उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। वहीं इस हंगामे की खबर जैसे ही दिग्गज नेताओं को पता चली उनमें हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई और वह अपने स्तर पर ही समर्थकों को समझाने में जुट गए।
Updated on:
08 Nov 2018 03:52 pm
Published on:
08 Nov 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
