7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPL 2025: पहली बार मैदान में उतरेगी चंबल घड़ियाल टीम, कप्तान शुभम शर्मा, कुलदीप सेन होंगे अट्रेक्शन

MPL 2025: मध्यप्रदेश लीग के लिए एमपी एक बार फिर तैयार, 12 जून से दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, माधवराव क्रिकेट स्टेडियम के मैदान इस बार जलवा बिखेरेगी नई टीम, मैच का मुख्य आकर्षण होंगे पंजाब की ओर से IPL खेल रहे कुलदीप सेन, नई चंबल घड़िय़ाल टीम के कप्तान शुभम शर्मा पर होगी सबकी नजर

2 min read
Google source verification
MPL 2025

MPL 2025: मध्य प्रदेश में 12 जून से दिखेगा MPL का जलवा, इस बार सबकी नजरें नई टीम पर. (फोटो सोर्स: पत्रिका/ एक्स)

MPL 2025: माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में 12 जून से होने वाली मध्यप्रदेश लीग (MPL 2025) के लिए पहली बार खेल रही चंबल घड़ियाल टीम (Chambal Ghadiyal Team) ने अपनी टीम घोषित कर दी। टीम की कमान मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा के हाथों में रहेगी। जबकि महिला टीम की कप्तान सौम्या तिवारी के हाथों में होगी। पुरुष टीम का मुख्य आकर्षक पंजाब की ओर से आईपीएल खेल रहे कुलदीप सेन (Kuldeep Sain) होंगे। ये बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंबल घडिय़ाल टीम के कोच सैयद अब्बास अली ने कही। उन्होंने कहा कि, चंबल घड़ियाल टीम पहली बार खेल रही है, लेकिन हमारे खिलाड़ी बेहतर फार्म में हैं।

मुरैना के एमपीसीए स्टेडियम में चल रही प्रैक्टिस

मुरैना के एमपीसीए स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैटिक्स कर रहे हैं। टीम में खिलाडिय़ों का सामंजस्य बेहतर है, पहली बार एमपीएल अपने ही घर में खेल रहे हैं, इसलिए चैंपियन बनने की संभावना ज्यादा है। पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा ने कहा, टीम में ऑलराउंडर, गेंदबाजी और बल्लेबाज का बेहतर काबिनेशन है।

शुभम शर्मा, कुलदीप सेन, तृपेश सिंह, अंकुश सिंह जैसे खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सभी खिलाड़ी नेट्स पर सुबह और शाम पसीना बहा रहे हैं। मोहनीश ने कहा, एमपीएल में सबसे बड़ी चुनौती भोपाल टीम होगी। हालांकि उसके खिलाफ भी हमने रणनीति तैयार कर ली है।

सबकी नजरें चंबल घड़ियाल टीम पर

टीम के डायरेक्टर दिव्य सिंह ने कहा, दूसरे सीजन में हमने टीम उतारी है, इसलिए सबकी नजरें चंबल घड़ियाल पर होंगी। हमारी टीम मजबूत है और स्टेडियम में बेहतर प्रदर्शन करेगी और दर्शकों को चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिव्य सिंह, शुभम शर्मा (Shubham Sharma), सहायक कोच संजय सिंह और नितिन कपिल उपस्थित थे।

चंबल घड़ियाल

शुभम शर्मा कप्तान, अंकुश सिंह, हरदीप सिंह भाटी, तृपेश सिंह, अमन भदौरिया, अपूर्व दिवेद्वी, कुलदीप सेन, नयनराज मेवाड़, आर्यन पांडेय, रुद्रनेश सिंह, पंकज शर्मा, विनीत रावत, सूरज सिंह सेंगर, राज डाबी, रोहित राजावत, आकाश राजावत।

ये भी पढ़ें: साल 2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर भोपाल में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ये भी पढ़ें: एमपी की मूर्तिकला का मुरीद हुआ अमरीका, टेक्सास में लगेगी 'ओशो' की प्रतिमा