15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीएससी ने जारी की रूल बुक – कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न

सही जवाब देने पर मिलेंगे 3 अंक गलत जवाब पर कटेंगे एक अंक.

less than 1 minute read
Google source verification
एमपीएससी ने जारी की रूल बुक - कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न

एमपीएससी ने जारी की रूल बुक - कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न

ग्वालियर. एमपीएससी ने कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा की रूल बुक जारी कर दी है। इसके अनुसार परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न 3 अंक का रहेगा और यह पेपर कुल 450 अंक का रहेगा। पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। सही जवाब देने पर मिलेंगे 3 अंक गलत जवाब पर कटेंगे एक अंक ।

यह पेपर दो पार्ट ए और बी में होगा। इसके तहत पार्ट ए में मप्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज रहेगा। इस प्रश्नपत्र के पार्ट ए के 50 प्रश्न होंगे, जो कुल 150 नंबर के होंगे। वहीं पार्ट बी में कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रश्न रहेंगे। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह से पार्ट-बी 300 नंबर का होगा। इस पेपर में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेंगे।

पार्ट-ए सामान्य ज्ञान के पेपर में 40 और पार्ट-बी में कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर में 40 प्रतिशत अलग से लाना ज़रूरी रहेगा। मेरिट लिस्ट दोनों पार्ट के अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। हर सही जवाब के लिए तीन अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा। पार्ट ए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रहेगा, वही पार्ट-बी केवल इंग्लिश में रहेगा। 50 अंक का इंटरव्यू अलग से होगा। आयोग द्वारा उत्तरों को वेबसाइट पर जारी भी किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोने लगे पांडाल में बैठे लाखों श्रद्धालु, देखें वीडियो