
(सोर्स: पत्रिका फोटो)
MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा फूलबाग चौपाटी के 51 दुकानदारों द्वारा मासिक लाइसेंस शुल्क 31 लाख 17936 रुपए जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत फूलबाग चौपाटी पर अस्थायी ईटराइज दुकानें आवंटित की गई हैं, जिसका मासिक लाइसेंस शुल्क प्रत्येक माह की अंतिम तारीख तक जमा कराया जाना होता है।
राजस्व विभाग द्वारा प्रति तीन वर्ष बाद मासिक किराए की राशि में 25 प्रतिशत वृद्धि के बाद माह अक्टूबर 2024 से दुकानदारों द्वारा मासिक किराए की राशि जमा नहीं कराई है। ऐसे में सभी 51 दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जमा करने के लिए कहा गया है। वहीं राशि जमा नहीं होने पर ईटराइज का आवंटन निरस्त कर नगर निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अंतर्गत वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश, राजू बाथम, राजेंद्र सिंह, बलवीर,नरेंद्र, नितिन पाल, धीरज शिवहरे, वीरेंद्र पाल, जग्गनाथ,बालेंद्र, अजय, राहुल सहित 51 दुकानदारों पर प्रति दुकानदार 61136 रुपए के हिसाब से 31 लाख 17936 रुपए की राशि बाकी है।
Published on:
06 Jun 2025 04:30 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
