15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम को समय पर देते हैं पानी का टैक्स फिर भी नहीं मिलता

दाल बाजारा, राजपायगा रोड, लोहिया बाजार व कई वार्डों में नहीं हुई सप्लाई मेंटेनेंस के चलते मौतीझील प्लांट बंद रहने से नहीं भर पाई थी टंकियां

2 min read
Google source verification
nagar nigam

निगम को समय पर देते हैं पानी का टैक्स फिर भी नहीं मिलता

ग्वालियर। हम नगर निगम को जब समय पर टैक्स पूरा देते है उसके बाद भी हमें पानी नहीं मिल पा रहा है, पीएचई के अधिकारियों की ओर से न तो टेंकर के इंतजाम किए गए और ना ही वार्ड में लगी बोरवेल चालू करवाई गई। कई बार पीएचई के सिटी प्रभारी संजय सोलंकी, प्रभारी महेंद्र अग्रवाल, केसी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने कॉल अटैंड ही नहीं किया। यह कहना है इंदरगंज, चेतकपुरी, महाराजा मानसिंह, आमखों, मुडिया पहाड़, गैंडेवाली सड़क पर रहने वाले लोगों का। दरअसल बुधवार को बिजली मेंटेनेंस के चलते मोतीझील के नए और पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से आमखो, लक्ष्मण तलैया, जयेंद्रगंज सहित कई टंकियां नहीं भर पाई थी।

इसके चलते वार्ड क्रमांक 45, 46, 54, 55, 56, 57, 58, 36, 35 व 59 सहित अन्य वार्डों में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई। वहीं निगम की ओर से भी टैंकर का कोई इंतजाम नहीं किया गया और दिखावे के लिए 8 से 10 टैंकर लगाकर इतिश्रि कर ली गई। बता दें कि बीते दिनों परिषद की बैठक में भी अधिकारियों द्वारा पार्षद व आमजन का फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत सभापति,महापौर व निगम आयुक्त से की गई थी। उसके बाद भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।

यहां सप्लाई रही प्रभावित

दाल बाजार, लोहिया बाजार, राजपागया रोड, जेएएच परिसर, इंदरगंज, चेकपुरी, माधव नगर, महाराजा मानसिंह, लोहिया बाजार, राजपायगा रोड, टापू मोहल्ला, कंपू,जवाहर कॉलोनी, नहर वाली माता, नाकाचंद्रबदनी,रोशनी घर रोड, बसंत विहार, चेतकपुरी, ललितपुर कॉलोनी, अचलेश्वर रोड, संजय कॉम्पलेक्स व छप्पर वाले पुल सहित वार्ड 10 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हुई।

ये है जिम्मेदार-पीएचई अधीक्षण यंत्री आरएलस मौर्य

-कार्यपालन यंत्री सिटी प्रभारी संजय सोलंकी-लश्कर पूर्व प्रभारी महेंद्र अग्रवाल

-राजू भटनागर,राकेश रत्नागर,प्रमोद अष्टपुत्रे,शंभु श्रीवास्तव-लश्कर पश्चिम-1 प्रभारी केसी अग्रवाल

-अवनीश गुप्ता,क्षेत्रपाल यादव,वेदप्रकाश चौहान-लश्कर पश्चिम-2 प्रभारी प्रवीण दीक्षित

-राजू भटनागर,सुरज प्रताप सिंह,राजीव पाण्डे

"सुबह नल में पानी नहीं आने पर अधिकारी संजय व महेंद्र को कई बार फोन लगाया गया न तो कॉल अटैंड हुआ और ना वार्ड में कोई टैंकर आया। मजबूरीवश 300 रुपए में टैंकर खरीदकर मंगवाया तब जाकर पानी मिला।"

राजेंद्र सिंह गुर्जर, नाकाचंद्रबदनी निवासी

"नगर निगम में हर महीने हम समय पर पानी का बिल भरते है उसके बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। नगर निगम आयुक्त को अधिकारियों पर लगाम लगाई चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"

केशव सिंह,बंसत विहार कॉलोनी