
शिकायतों पर आयुक्त का चढ़ा पारा, वैभव, अनुज, मुकेश व शैलेंद्र को नोटिस
ग्वालियर। साफ सफाई, बंद स्ट्रीट लाइटों, नालियों में गोबर बहने व अवैध कॉलोनी की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को आयुक्त हर्ष सिंह का पारा चढ़ गया। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप लापरवाही बरत रहें और बैठक में भी अनुपस्थित रह रहे हैं। मैं अंतिम चेतावनी दे रहा हूं और यह अब बर्दाश्त नहीं होगा, इसलिए ऐसे अधिकारियों नोटिस जारी किए जाए।
हालांकि शाम को आयुक्त ने वार्ड 18 में निरीक्षण के दौरान सडक़ व डिवाइडरों पर पेड़ों की कटाई-छटाई न मिलने व गंदगी मिलने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, डॉ अनुज शर्मा, पार्क प्रभारी मुकेश बंसल व 21 डोर टू डोर इलेक्ट्रिक वाहन नहीं निकाले जाने पर सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना को कार्य में लापरवाही बरतने का कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा गया। निगम मुख्यालय में दोपहर को हुई बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले पिछली बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 24, 8 व 9 के जेडओ पुनीत राजपूत, अजय शर्मा व छाया यादव को फटकार लगाते हुए सात, तीन व एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा गया।
इसके बाद लगातार कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 16 के जेडओ रवि गोडिया को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लापरवाही बरत रहे हैं, मैं अंतिम चेतावनी दे रहा हूं,यदि अब नहीं सुधरे तो सीधा जेडओ से हटकार गोशाला भेज दूंगा। रवि को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। साफ सफाई, सडक़ पर गोबर बहने, डिवाइडरों पर साफ सफाई, सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव नहीं करने, डोर टू डोर वाहनों को नहीं निकाले जाने, स्वर्ण रेखा में साफ सफाई नहीं करने और भवन अधिकारियों द्वारा संपत्तिकर वसूली के लिए कैंप नहीं लगाए जाने और बैठक में लेट पहुंचने पर 20 से अधिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा।
आयुक्त ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने, गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियों समय रहते पूर्ण करने, पशुपालक द्वारा नालियों गोबर बहाने पर एएचओ नोटिस जारी कर डेरी संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई करने। वहीं भवन शाखा द्वारा जहां शासकीय भवन बन रहे हैं उनकी भवन अनुज्ञा देखें, यदि नहीं है तो भवन अनुज्ञा के लिए नोटिस जारी करें। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
भवन अधिकारी को लगाई फटकार, कल दें जानकारी
संपत्तिकर की वसूली के लिए भवन अधिकारियों द्वारा बड़ी-छोटी कॉलोनी में शिविर नहीं लगाए जाने पर भवन अधिकारी यशवंत मैकले, राजीव सोनी व वीरेंद्र शाक्य को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने की बात कहते हुए कल जानकारी देने और जल्द कैंप लगाने व शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
स्वर्ण रेखा की करें साफ सफाई
स्वर्ण रेखा में लगातार गंदगी बहने और कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारी महेंद्र अग्रवाल को नोटिस जारी करने की बात कही। इस दौरान सभी कर्मचारी संबंधित क्षेत्राधिकारी के अधीन रहकर स्वर्ण रेखा की सफाई करें।
सात दिन में सभी हाथ ठेले को करें शिफ्ट
मदाखलत अमला शहर में संचालित सभी हॉकर्स जोन में हाथठेले वालों को शिफ्ट करने का अभियान चलाकर एक सप्ताह में ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करें।
लेट आने पर काटे व अनुपस्थित पर सतेंद्र को नोटिस
बैठक में कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत काटे के लेट पहुंचने पर फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने और होर्डिंग शाखा प्रभारी सतेंद्र भदौरिया के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के लिए कहा गया।
बंद स्ट्रीट लाइटों पर जताई नाराजगी, नोटिस करें जारी
शहर में बंद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व देखरेख नहीं किए जाने पर अधीक्षण यंत्री कीतिर्वधन मिश्रा, प्रभारी रामबाबू दिनकर व अभिलाषा बघेल को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। साथ ही सख्त मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया।
स्टेनो से आयुक्त बोले-अपना नोटिस भी टाइप करें
बैठक में आयुक्त के आने के बाद भी स्टेनो किसी कारणवश बैठक में लेट पहुंचे तो आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप भी लापरवाही बरत रहे हो, आप अपना नोटिस भी टाइप करें, मैं उस पर साइन करुंगा।
Published on:
25 Jan 2024 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
