18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में कहीं एक फीट तो कहीं आधा फीट बने गड्ढे, शहरवासियों को दे रहे कमर व गर्दन में दर्द

पत्रिका ने नापे तो बदहाल मिली सडक़ों की स्थिति, अधिकतर सडक़ों पर गड्ढे

2 min read
Google source verification
शहर में कहीं एक फीट तो कहीं आधा फीट बने गड्ढे, शहरवासियों को दे रहे कमर व गर्दन में दर्द

शहर में कहीं एक फीट तो कहीं आधा फीट बने गड्ढे, शहरवासियों को दे रहे कमर व गर्दन में दर्द

ग्वालियर। शहर की सडक़ों पर गड्ढों की भरमार है। आधा फीट से लेकर 4 फीट की लंबाई तक के गड्ढे लोगों को कमर से लेकर गर्दन तक का दर्द दे रहे हैं। इससे निगम कर्मचारी व शहरवासी भी परेशान है, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों के कानू में जंू तक नहीं रेंग रही है। पत्रिका टीम ने शहर के चार व्यस्त सडक़ों पर गड्ढों की लंबाई, चौड़ाई व गहराई नापी तो यहां चौक्काने वाली सच्चाई सामने आई। शहर की शिंदे की छावनी रोड, नई सडक़ रोड, पटेल नगर और शब्द प्रताप आश्रम रोड की सडक़ जर्जर व खराब पड़ी हुई है।

शिंदे की छावनी रोड : 15 से 20 गडढे
शहर की व्यस्ततम सडक़ शिंदे की छावनी रोड की है। यहां सडक़ पर इंच टेप लेकर गडढे की नापे तो पता चला कि यहां आधा से लेकर एक फीट तक के गहरे-गहरे 15 से 20 गडढे बने हुए हैं। यदि वाहन चालक का ध्यान हटा तो यहां गिरना तय है।

नई सडक़ रोड :
शहर की यह भी सबसे व्यस्ततम सडक़ है। यहां क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी निवास करते है। उसके बाद भी यह सडक़ बीते 8 साल से जर्जर व कंडम हालत में पड़ी हुई है। इस सडक़ पर 100 से अधिक गड्ढे है और वह भी एक से दो फीट तक।

गुढा गुडी का नाका : कोई न कोई गिरकर होता है चोटिल
गुढा गुडी का नाका रोड की सडक़ सबसे अधिक खराब है। यह चिरवाई नाके की ओर जाने वाली सडक़ मरघट के सामने काफी गहर व लंबा गडढा बना हुआ है। यहां हर दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता है।


बारिश के चलते सडक़ों की मरम्मत का कार्य फिलहाल रोक दिया गया था। अब हम लगातार सडक़ों को सही करवा रहे है। आपने जो सडक़ बताई है उन पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
जेपी पारा, अधीक्षण यंत्री जनकार्य नगर निगम