9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

8938 युवाओं का नाम नव मतदाता सूची में जोड़ा

hindi newsडबरा में सर्वाधिक 2018 युवाओं का नाम शामिलविधानसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान

2 min read
Google source verification
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प

मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प

विधानसभा चुनाव की तैयार में जुटे जिला प्रशासन ने अब तक 8 हजार 938 युवाओं का नाम जोड़ते हुए उन्हें नव मतदाता बनाया है। 18 से 19 साल के यह युवा पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 18-19 साल के जिले को 65 हजार 568 युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया है।
अब तक डबरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक 2 हजार 18 युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। भितरवार में 1686, ग्वालियर ग्रामीण में 1551, ग्वालियर में 1435, ग्वालियर ईस्ट में 1217, ग्वालियर साउथ में सबसे कम 1031 युवाओं का नाम जोड़ा जा सका।
86.37 प्रतिशत काम बाकी
राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से युवाओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य के अन्तर्गत अब तक महज 13.67 प्रतिशत ही काम हुआ है। अभी 86.37 युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना शेष है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्य का 50 फीसदी से अधिक हालिस कर लिया जाएगा।
नाम जोड़ने के लिए यह किया जा रहा है
स्वीप गतिविधियों के प्रचार प्रसार से युवा मतदाताओं को प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं। मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़ने के लिए जिले में कार्यरत एनजीओ की भी मदद ली जा रही है। सभी शासकीय महाविद्यालयों में विशेष कैम्प लगाकर युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे है।
फैक्ट फाइल
जिले में 15 लाख 44 हजार 637 मतदाता है। इनमें 13 लाख 37 हजार 900 पुरुष तथा 11लाख 83 हजार 941 महिला मतदाता है। जिले का जेंडर रेश्यो 870 है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 37 हजार 284 है। ग्वालियर में 2 लाख 86 हजार 710, ग्वालियर ईस्ट में 3 लाख 18 हजार 967, ग्वालियर दक्षिण में 2 लाख 45 हजार 573, भितरवात में 2 लाख 26 हजार 947 तथा डबरा में 2 लाख 29 हजार 156 मतदाता है। जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 63 है। जिले में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 1729, कुल बीएलओ 1729, जिले की कुल पॉपुलेशन 25 लाख 21 हजार 841 है।