17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नए सत्र से सीयूईटी से मिलेगा जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रवेश,जानिये कैसे होगी परीक्षा

स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू की कॉमन यूनिवसिर्टी एंट्रेस टेस्ट

2 min read
Google source verification
admissions_of_jiwaji_university_gwalior.jpg

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब कॉमन यूनिवसिर्टी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह बात गुरुवार को जेयू के टंडन हॉल में पत्रकार वार्ता में प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो एसके द्विवेदी व कुलसचिव-कुलपति द्वारा बताई गई।

द्विवेदी ने बताया कि यह पहला मौका है जब सीयूईटी के माध्यम से जेयू में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश से दो विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें जीवाजी विश्वविद्यालय व देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इन्दौर है। सीयूईटी द्वारा प्रवेश मिलने से विद्यार्थी देश के किसी भी विश्वविद्यालय में अपने पसंदीदा कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। अब छात्रों को सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी।

इस परीक्षा के माध्यम से जेयू की स्नातक कक्षाओं में ग्वालियर-चंबल सहित देशभर के छात्र-छात्राएं भी प्रवेश की प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे और जेयू में प्रवेश ले सकेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो अविनाश तिवारी, कुलसचिव डॉ सुशील मंडेरिया, प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो एसके द्विवेदी, प्रो डीसी गुप्ता, डॉ एसडी सिसोदिया, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ नवनीत गरुड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को यह मिलेगी सुविधा
सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों को सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि वे जब, जिस सत्र में चाहें किसी विशेष पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए जेयू से किसी अन्य विवि में जा सकेंगे और अन्य विवि के छात्र भी जेयू में प्रवेश पा सकेंगे। इसे मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एक्जिट (एमई एमई) पद्धति भी कहते हैं।

ऐसी होगी प्रवेश परीक्षा
- सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 06 मई 2022 है।
- प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी।
- पहली सुबह 9 से दोपहर 12.15 तक, दूसरी दोपहर 3 से शाम 6.45 तक।
- यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमे 75 प्रश्नों को ऑबजेक्ट रूप से हल करना होगा।
- प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी।