3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की निशा फिल्म सिंगुलेरिटी, सीरियल जोधा अकबर में कर चुकीं हैं रोल

फिल्म सिंगुलर्टी, सीरियल जोधा अकबर सहित कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकीं शहर की निशा शर्मा ने यू ट्यूब पर एक चैनल (याद पिया की आने लगी) के माध्यम से महज 15 दिनों में 15 लाख से अधिक व्युवर्स तैयार किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nisha sharma

शहर की निशा फिल्म सिंगुलेरिटी, सीरियल जोधा अकबर में कर चुकीं हैं रोल

फिल्म सिंगुलर्टी, सीरियल जोधा अकबर सहित कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकीं शहर की निशा शर्मा ने यू ट्यूब पर एक चैनल (याद पिया की आने लगी) के माध्यम से महज 15 दिनों में 15 लाख से अधिक व्युवर्स तैयार किए हैं। उन्होंने हाल ही में एक डांस अपने चैनल पर डाला था, जिससे उन्हें अच्छी पहचान मिली। यह उनका तीसरा प्रयास था। इसके पहले भी वे दो डांस डालकर सुर्खियां बटोरी चुकी हैं।

मुंबई की तर्ज पर खोला फू्रट बार
निशा ने खुद का एक स्टार्टअप शुरू किया है, जिसका नाम फलसफा कै फे फ्रूट बार है। यह अलग तरह का रेस्टोरेंट है। फ्रूट बार का कॉन्सेप्ट निशा ने मुंबई में देखा, जिसे ग्वालियर में फॉलो किया। आज इस फ्रूट बार का टर्न ओवर काफी अच्छा है। इस बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनका साथ हिमांशु भल्ला दे रहे हैं।

डांस क्लास में एक हजार से अधिक बच्चे हो चुके ट्रेंड
निशा को बचपन से डांस का शौक था। इसे उन्होंने अपना कॅरियर बना लिया। निशा डांस क्लास भी चलाती है, जिसमें अभी तक एक हजार से अधिक बच्चे सीखकर आज अच्छी पोजीशन पर पहुंच चुके हैं। निशा खुद भी बहुत अच्छी डांसर और कोरियोग्राफर हैं। निशा को ग्वालियर रत्न अलंकरण सहित कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।