अब अमरनाथ में हट्स की बुकिंग ऑनलाइन

बाबा अमरनाथ की यात्रा इस साल 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 18 अगस्त तक चलने वाली है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से हट्स की व्यवस्था की जाती है।

less than 1 minute read
Apr 17, 2016
amarnath
ग्वालियर.
बाबा अमरनाथ की यात्रा इस साल 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 18 अगस्त तक चलने वाली है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से हट्स की व्यवस्था की जाती है। इस बार बोर्ड ने हट्स की बुकिंग के लिए ऑनलाइन की सुविधा प्रारंभ की है। यात्री घर बैठे ही हट्स की बुकिंग करा सकेंगे। हट्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग 30 जून से प्रारंभ होगी। वहीं नया बाजार पीएनबी शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 1200 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन करा लिए हैं।


ये सुविधा रहती है हट्स में

श्राइन बोर्ड की ओर से तैयार की जाने वाली हट्स एक व्यक्ति से लेकर तीन व्यक्तियों के लिए होती हैं। बालटाल पर तैयार होने वाली हट्स का किराया 1200 रुपए रखा गया है। जिसका टाइम दोपहर 12 से दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक का है। बम-बम भोले सेवा दल के संयोजक डॉ.संजय पांडे ने बताया कि पिछले वर्षों में भी बोर्ड की ओर से हट्स बनाई जाती थी, लेकिन इसकी जानकारी आम यात्रियों को नहीं हो पाने के कारण इनका उपयोग नहीं कर पाते थे। लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से ऑनलाइन की इस पहल से काफी लोगों के रुकने की समस्या से निजात मिल जाएगी।


Published on:
17 Apr 2016 01:17 am
Also Read
View All

अगली खबर