एनआरआई कोटे से सीधे दाखिला देने के लिए छात्र को 12वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है। एमआईसी (मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया) के नियमानुसार अंकों का प्रतिशत पीसीबी (फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायलॉजी) में होना चाहिए। लेकिन कमजोर छात्रों को सीधे दाखिला दिलाने के लिए निजी कॉलेज इसमें इंग्लिश विषय के नंबर जोड़ कर पीसीबीई (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलॉजी और इंग्लिश) के जरिए प्रतिशत को बढ़ाने में मदद देते हैं।