-मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ने की भी शिकायत बढ़ी-जेएएच में रोज 15 से ज्यादा केस
ग्वालियर। सर्दी शुरू होते ही खांसी-जुकाम के मरीजों के साथ हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रोजाना 15 से अधिक मरीज हार्ट अटैक के पहुंच रहे हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में ही 100 से ज्यादा मरीज यहां पहुंच चुके हैं। लोगों में बीपी बढ़ने की शिकायत भी बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी में दिनचर्या में बदलाव होता है, ऐसे में हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, इससे हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
यह हैं लक्षण
छाती में दर्द, घबराहट होना, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, यह सभी लक्षण हार्ट अटैक के हैं। ऐसे में लोगों को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। बीपी की जांच और ईसीजी भी करा लेना चाहिए।
यह सावधानी बरतें
● मॉर्निंग वॉक पर जल्दी न निकलें।
● धूप निकलने के बाद भी गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलें।
● खान- पान का विशेष ध्यान रखें।
● ताजा और गर्म खाना ही खाएं।
● अगर कोई समस्या आती है तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
सामान्य दिनों में आते हैं तीन-चार मरीज
जेएएच में सामान्य दिनों में हार्ट अटैक के हर दिन तीन से चार मरीज आते हैं। सर्दी शुरू होने के साथ ही संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है। पहले सबसे ज्यादा बुजुर्गों को हार्ट अटैक ज्यादा होता था, लेकिन अब युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं।
हार्ट के मरीज सावधानी रखें
डॉ. राम रावत, कार्डियोलॉजी, जीआरएमसी का कहना है कि सर्दी शुरू होने से दिनचर्या में बदलाव आया है, ऐसे में हार्ट के मरीजों को सावधानी के साथ चैकअप पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अब हर दिन 15 के आसपास हार्ट के मरीज आ रहे हैं। वहीं बीपी बढ़ने की समस्या भी तेजी से बढ़ी है।