18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लीगल नोटिस : माफी न मांगने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी

OBC महासभा ने जेपी नड्डा को लीगल नोटिस भेजा है। संगठन का कहना है कि, उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए ओबीसी समाज का अपमान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
News

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लीगल नोटिस : माफी न मांगने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लीगल नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि, ये लीगल नोटिस ओबीसी महासभा की ओर से जेपी नड्डा को भेजा गया है। दरअसल, बीते 24 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए एक ट्वीट पर बवाल मचा है, जिसमें नड्डा की ओर से कहा गया था कि, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उन्हें चोर कहा..., लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।


इस मामले पर ओबीसी महासभा की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस पहुंचाते हुए कहा कि, उन्होंने लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई है। ओबीसी महासभा के कोर कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र कुशवाह की ओर से ये नोटिस भाजाप अद्यक्ष को पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल पंप चौकीदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, खौफनाक वारदात का CCTV आया सामने


राष्ट्रीय अध्यक्ष के ट्वीट ने मचाया बवाल

मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील वरुण ठाकुर ने बताया कि, ओबीसी महासभा के कोर कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र कुशवाह ने उन्हीं के माध्यम से लीगल नोटिस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 7 दिन का समय दिया गया है। नोटिस में ये भी कहा गया है कि, अगर तय समयावधि में नड्डा ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दायर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- महिला सम्मेलन से पहले CM शिवराज का रोड शो, शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, VIDEO