
ट्रांसफार्मर से वोल्टेज समस्या दूर
ग्वालियर। इन शिविरों में बिजली उपभोक्ताओं को बुलाकर उन्हें वैध तरीके से बिजली क नेक्शन लिए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उन उपभोक्ताओं से उनके प्लॉट का एरिया और मकान का आकार की जानकारी ली गई। इन उपभोक्ताओं से कबर व खुला प्लॉट की फोटो एवं रजिस्ट्री के कागजों के आधार पर निर्धारित कनेक्शन दिए जाना निर्धारित किया गया है। हर बिजली उपभोक्ता से एक किलोवॉट कनेक्शन के आधार पर तीन हजार की राशि जमा कराई जा रही है। बिजली अफसर ने पहले दिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन लिए जाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। उपभोक्ताओं के आवेदन आने पर उनके घरों और प्लॉटों का फिजिकल वैरीफि केशन एई-जई स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं के आवेदक की भार स्वीकृत क्षमता निर्धारित की जाएगी।
पहले दिन इन क्षेत्रों मेंं लगे शिविर
बिजली कंपनी द्वारा पहले दिन २ दिसंबर को तानसेन जोन के राधा कालोनी, पीताम्बरा कालोनी, संजय नगर रेलवे लाइन, लधेड़ी जोन में लधेड़ी बिजली घर के पीछे, सत्ती विहार, राधाकुंज, बारादरी जोन में सुरक्षा विहार, डी ब्लॉक हुरावली, डीडी नगर जोन में न्यू जनकपुरी आदित्यपुरम, कंपू जोन पर सांई कालोनी, गोल पहाडिय़ा जोन पर तिघरा रोड,गुलाब की बगीची, मुरारी ठेकेदार के पीछे, बल्लू के खेत में, कोठारी के खेत में, प्रीतम कालोनी, विष्णु कालोनी में पहुंचकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर प्रेरित किया गया।
Published on:
02 Dec 2019 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
