
ग्वालियर. ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग अपने कारोबारी पड़ोसी की बेटी को नहाते हुए वॉशरूम की खिड़की से झांककर देख रहा था। लड़की के पिता को जैसे ही बुजुर्ग की हरकत का पता चला तो वो गुस्से में घर से बाहर आया और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोग भी जमा हो गए और बुजुर्ग को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद बुजुर्ग मौके से चला गया और करीब दो घंटे तक गायब रहा है जिसके बाद पुलिस में पूरी घटना की शिकायत की गई।
पड़ोसी की बेटी को नहाते देख रहा था बुजुर्ग
घटना शहर के सराफा बाजार इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग सुबह कुत्तों को रोटी व ब्रेड डालने के लिए घर से निकला था। बुजुर्ग जहां पर खड़ा था वहीं पर कारोबारी पड़ोसी के घर की वॉशरूम की खिड़की है जो सड़क से दिखती है। सुबह रोड सुनसान थी और इसी का फायदा उठाकर बुजुर्ग खिड़की से वॉशरूम में झांक रहा था। बताया गया है कि तभी कारोबारी की बेटी वॉशरूम में नहाने गई थी। कारोबारी घर के बाहर लगे सीसीटीवी देख रहे थे तभी अचानक बुजुर्ग वॉशरूम की खिड़की से झांकते हुए सीसीटीवी में नजर आया। बुजुर्ग को खिड़की से झांकता देख कारोबारी गुस्से में बाहर आए और बुजुर्ग को पकड़ लिया। शोर शराबा हुआ तो आसपड़ोस के लोग भी जमा हो गए और बुजुर्ग के साथ मारपीट हो गई।
मारपीट के बाद गायब हुआ बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद बुजुर्ग मौके से कहीं चला गया और करीब दो घंटे तक गायब रहा। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कारोबारी की शिकायत पर मामले की जांच शुरु की। पुलिस बुजुर्ग के घर भी गई थी लेकिन तब भी बुजुर्ग घर से गायब था। पुलिस का कहना है कि कारोबारी की शिकायत की जांच की जा रही है। अभी बुजुर्ग से पूछताछ होना बाकी है।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Dec 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
