ग्वालियर/शिवपुरी। भगवान शिव की नगरी कही जाने वाले शिवपुरी में एक ऐसा अनोखा शिवमंदिर है जो पूरे देश में अद्वितीय है। शिवपुरी शहर से 3 किमी दूर छत्री रोड पर स्थित सिद्ध स्थान का अपना ही महत्व है। प्राचीन बरगद के पेड़ के बीच में भगवान शिव का मंदिर है। जहां आने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। इस सिद्ध स्थल पर मंदिर के पास ही एक प्राचीन नाला है, जिसमें भीषण गर्मी के समय में भी पानी रहता है।