
Tigra dam
ग्वालियर। शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डेम को बीते तीन दिन की बारिश के बाद तिघरा बांध का स्तर 738 फुट को पार कर गया। इसके साथ ही शनिवार की रात लगभग ९ बजे साइरन बजा और फिर बांध के गेट खोल दिए गए। लगभग ६ इंच खोले गए गेट से फिलहाल लगभग १० हजार क्यूसेक पानी निकाला गया है। इसके बाद अब और जल स्तर बढ़ा तो फिर अन्य गेट भी खोले जाएंगे। गुरुवार-शुक्रवार हुई लगभग 90 एमएम बारिश के बाद 480 एमसीएफ टी पानी आ गया है। इस पानी के मिलने के साथ ही 740 फु ट कुल क्षमता और 738 फु ट भराव क्षमता वाले तिघरा बांध को सात दिन में ही लगभग ढाई फ ीट पानी मिल गया था। इसके बाद शनिवार को पूरे दिन में 520 एमसीएफ टी पानी और मिलने के बाद तिघरा के गेट खोल दिए गए।
नगर निगम के 60 वार्डों सहित साडा के कुछ क्षेत्र में निवासरत आबादी को पूरे साल पानी उपलब्ध कराने के लिए तिघरा में 4060 एमसीएफ टी पानी की जरूरत होती है। इस आंकड़े को छूने के लिए नगर निगम और जल संसाधन विभाग के अधिकारी बेहतर बारिश की बाट जोह रहे थे। बीते एक महीने के दौरान कैचमेंट में लगातार बारिश होने के बाद तिघरा का वाटर लेबल 73८ फ ीट तक पहुंच गया। बांध के टॉप लेबल पर पानी आने के बाद शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से बांध के गेट खोलने को लेकर चर्चा की थी।
जल संकट बरकरार-
तिघरा के गेट खुल जाने के बाद भी जल संकट टला नहीं हैं। क्योंकि पेहसारी बांध और ककेटो बांध में पानी भरा नहीं है। इसलिए अफसर फिलहाल शहर को एक दिन छोडक़र ही पानी मुहैया कराने की बात कह रहे हैं। खत्म हुआ इंतजार
अगस्त २०१३ के बाद से शहर के लोग लगातार बांध के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। बीते तीन दिन की बारिश के बांध में क्षमता के हिसाब से पानी आने के बाद शहर के लोगो का इंतजार खत्म हो गया।
Published on:
02 Sept 2018 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
