
स्वस्थ समाज और वातावरण विकसित करना हमारी पहली प्राथमिकता
ग्वालियर.
आइटीएम ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय आइटीएम एमयूएन ‘मंथन-2023’ का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सविता प्रधान, ज्वाइंट डायरेक्ट अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन एंड डवलपमेंट डिपार्टमेंट मप्र शामिल हुईं। वहीं आइटीएम यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलाधिपति रमाशंकर सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। अध्यक्षता आइटीएम ग्लोबल स्कूल की चेयरपर्सन रुचि सिंह चौहान ने की। सविता प्रधान ने स्टूडेंट्स से कहा कि आप अपना कॉन्फिडेंस इसी तरह बरकरार रखें। आपके कॉन्फिडेंस और नॉलेज के पीछे कहीं न कहीं टीचर्स का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि अब इंडिया के बच्चे अपनी नालेज और कॉन्फिडेंस के बल पर देश का नाम रोशन करेंगे।
युद्ध से मानवता की बर्बादी
कुलाधिपति रमाशंकर सिंह ने बच्चों और युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वातावरण और समाज स्वस्थ होने चाहिए। हमारी फस्र्ट प्रायोरिटी हेल्दी समाज और हेल्दी वातावरण निर्मित करने की है। उन्होंने विश्व युद्धों के बारे में बताते हुये संदेश दिया कि युद्ध और लड़ाई लडऩे से वातावरण की और मानवता की महज बर्बादी ही होती है। इसलिये हमें हेल्दी समाज और हेल्दी वातावरण निर्मित करने की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रो-चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुजश भट्टाचार्य मौजूद रहे।
स्टूडेंट्स नॉलेज को बढ़ाने के लिये किताबे और अच्छे आर्टिकल पढ़ें
अध्यक्षता कर रहीं आइटीएम ग्लोबल स्कूल की चेयरपर्सन रुचि सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स से पूछते हुये कहा कि क्या आप राममनोहर लोहिया जी को जानते हैं, क्या आपने सुना है कि वो कहते क्या थे। उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया चाहते थे कि एक देश एक वल्र्ड हो। उन्होंने कहा कि सभी समस्यायें सिर्फ बॉर्डर से ही होती हैं। इतिहास में जितने भी युद्ध हुये वह बॉर्डर को लेकर ही हुये। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में आप सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आपने जो भी सकारात्मक सीखा है, वह जीवन में जरूर अपनाना।
घूमर नृत्य से मोहा मन
स्टूडेंट्स ने राजस्थानी संस्कृति पर आधारित रूनझुन बाजे घूघरा फोक सॉन्ग पर घूमर डांस कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कॉन्फ्रेंस में देशभर से आये 160 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर पाकिस्तान, भूटान, साउथ चाइना, जार्डिन, इजिप्ट, कतर, यूएसए सहित तमाम देशों के प्रतिनिधि के रूप में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जहां अव्वल प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिनिधियों को अवार्ड प्रदान किये गये।
Published on:
09 Jul 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
