scriptपैथोलॉजी लैब तैयार नहीं, मरीजों के गेट पर हो रहे सैंपल | Pathology lab is not ready, samples are being taken at patients' gate | Patrika News
ग्वालियर

पैथोलॉजी लैब तैयार नहीं, मरीजों के गेट पर हो रहे सैंपल

जिला अस्पताल में हर दिन तीन सौ से ज्यादा होते है सैंपल

ग्वालियरNov 23, 2023 / 11:26 pm

Neeraj Chaturvedi

पैथोलॉजी लैब तैयार नहीं, मरीजों के गेट पर हो रहे सैंपल

पैथोलॉजी लैब तैयार नहीं, मरीजों के गेट पर हो रहे सैंपल

ग्वालियर. जिला अस्पताल मुरार में नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इसमें ओपीडी के साथ अन्य विभाग भी शुरू कर दिए है। लेकिन मरीजों की जांच के लिए पैथोलॉजी की शुरूआत नहीं हो पाई है। इसके चलते अब मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अस्पताल के मुख्य गेट के पास एक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोल दिया है। जहां पर मरीजों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। मरीजों को अपने नवर के लिए इंतजार करना पड़ता है।
तीन सौ के आसपास होती है जांचें
जिला अस्पताल में कई तरह की मरीजों की जांचे होती है। इसके चलते हर दिन लगभग तीन सौ जांचे हो जाती है। इतनी बड़ी संख्या में हर दिन जांचे होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।
इनका कहना है
अस्पताल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। इसमें कुछ परेशानियां है। इसके चलते मरीजों की जांचे भी मुख्य गेट के पास में ही हो रही है।
डॉ. राजेश शर्मा, सिविल सर्जन

Hindi News/ Gwalior / पैथोलॉजी लैब तैयार नहीं, मरीजों के गेट पर हो रहे सैंपल

ट्रेंडिंग वीडियो