16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका गरबा महोत्सव : शहर की धड़कनें बढ़ाने आ रहे हैं दरोगा हप्पू सिंह और रज्जो, आपके साथ खेलेंगे गरबा

पान बहार इंडिया महोत्सव : प्रतिभागी दे रहे फाइनल टच।

2 min read
Google source verification
News

पत्रिका गरबा महोत्सव : शहर की धड़कनें बढ़ाने आ रहे हैं दरोगा हप्पू सिंह और रज्जो, आपके साथ खेलेंगे गरबा

ग्वालियर. ग्वालियराइट्स अब हो जाओं तैयार...क्योंकि, अब आपके बीच आ रहे हैं एण्ड टीवी के 'हप्पू की की उलटन पलटन' के मुख्य किरदार दरोगा हप्पू सिंह (येगेश त्रिपाठी) और रज्जो (कामना पाठक) टीवी सीरियल के बड़े सितारों से आपको मिलने का मौका मिलेगा पत्रिका के पान बहार इंडिया महोत्सव में, जो होने जा रहा है साइंस कॉलेज के सामने शीशमहल गार्ड में आने वाली 29 सितंबर को।

आपको बता दें कि, इंडिया महोत्सव का मुख्य आयोजन 27, 28 और 29 सितंबर को होने जा रहा है, जिसमें आखिरी दिन सभी के चहेते सितारे हप्पू और रज्जो शिरकत करेंगे। पत्रिका इस आयोजन में यूटोपिया इंटरटेंमेंट का सहयोग ले रहा है।


भाई भाई स्पेशल परफॉर्मेंस की हुई प्रेक्टिस

मुख्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को अहमदाबाद से आए ट्रेनर जतिन मेवाड़ा ने भाई भाई स्पेशल परफॉर्मेंस की प्रेक्टिस कराई। साथ ही, पार्टिसिपेंट्स ने डांडिया और गरबा के स्टेप्स को फाइनल टच दिया। यूटोपिया के डायरेक्टर गिरीश शर्मा ने बताया कि, प्रतियोगियों को मोटिवेट करने के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर रोजाना विनर निकाले जा रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन का मौका अभी भी

पत्रिका के इस भव्य आयोजन के लिए सीट्स सीमित रखी गई हैं। यदि आप भी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लें। प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबर 9131057481 और 9752774517 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फोन चोरी हो जाए तो ऐसे सिर्फ एक मिनट में खुद कर सकते हैं ट्रैक और ब्लॉक, बड़े काम का है ये पोर्टल


ये रहेंगे हमारे साथ

वीआइएसएम हॉस्पिटल, वीआइएसएम ग्रुप ऑफ कॉलेज, श्रीरामनाथ सिंह कॉलेज, ड्रीम वैली कॉलेज, अनंत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, होटल एम्बियंस, रिवाइटल मंत्रा, राजेश्वरी इंटरप्राइजेज, मिससिल स्कूल, उमंग इलेक्ट्रॉनिक्स, लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर, कान्हा स्टूडियो, थम्प डांस क्लासेस, रॉबिन साउंड एंड लाइट, न्यू व्यू स्टोर।