
बड़ी खबर : तहसीलदार पर भीड़ ने किया पथराव, अधिकारी घायल, पांच पर मामला दर्ज
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तेजी से फेल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थय विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। वहीं ग्वालियर में अब और अधिक सख्ती कर दी गई है। इसी कड़ी में भितरवार विधानसभा के सांखनी तिराहे पर रविवार की रात तहसीलदार कुलदीप दुबे के वाहन पर भीड़ ने हमला कर दिया। जिससे तहसीलदार को माथे में चोट आई है साथ ही उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि तहसीलदार कोरोनावायरस के चलते सीमा चेक करने निकले थे। तहसीलदार कुलदीप दुबे नायब तहसीलदार पंकज कोली के साथ रात्रि 9.15 बजे के करीब चेकिंग के लिए निकले थे तभी सांखला तिराहे पर उन्हें एक दर्जन चार पहिया वाहन और करीब 50 से अधिक लोगों की भीड़ दिखाई दिए।
इस पर उन्होंने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की तो वहां मौजूद भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। इसके बाद तहसीलदार के गनर ने हवाई फायर कर दिया। जिससे भीड़ भाग गई। बाद में तहसीलदार के चालक राजू बाथम ने मौके से वाहन को तुंरत ही शहर की ओर मोड़ दिया। वहीं तहसीलदार ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम को दी। इसके बाद एसडीएम केके सिंह गौर और एसडीओपी शैलेंद्र सिंह जादौन बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक वहां मौजूद लोग गाडिय़ों में बैठकर फरार हो गए।
पथराव में तहसीलदार के माथे पर चोट आई है। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद पांच आरोपी लालो गुर्जर बंटी उर्फ नरोत्तम गुर्जर कल्ला गुर्जर, गिल्लो और सतीश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से दो जतरर्थी और तीन खड़ीचा के निवासी हैं। इसके अलावा पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
हॉकर्स को पड़ी लाठियां, 75 पर केस दर्ज
भिण्ड में लॉकडाउन का मिला-जुला असर रहा। सुबह सब्जी, फल आदि रोजमर्रा की चीजें बेचने का पास बनवाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए। इनमें कुछ मांस, क्रॉकरी और चूड़ी बेचने वाले व्यापारी भी थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडऩे से अधिकारियों के हाथ पंाव फूल गए। पुलिस ने लाठियां भांज कर इनको भगाया। दूसरी ओर रविवार सुबह 4.30 बजे एसडीएम मोहम्मद इकबाल थोक सब्जी मंडी बंगला बाजार पहुंच गए और बिना पास के किसी को एंट्री नहीं दी। वहीं रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए विभिन्न इलाकों में 60 लोगों को पकडकऱ उनके खिलाफ धारा 188 और 151 के तहत कार्रवाई की गई। देहात थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 15 लोगों पर केस दर्ज किए गए। आलमपुर कस्बे में इंदौर से आए 13 लोगों को आइसोलेट किया गया।
Published on:
06 Apr 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
