
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। ग्वालियर जिले के डबरा में शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से लगी आग में एक व्यक्ति जलकर खाक हो गया, जब घर में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया तो व्यक्ति चिखा चिल्लाया भी था, लेकिन उसकी चीख सुनकर भी कोई उसे बचा नहीं पाया, क्योंकि आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि जलते हुए व्यक्ति के पास जाना भी संभव नहीं था।
जानकारी के अनुसार डबरा में शिवचरण के घर में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग ने तुरंत ही रौद्र रूप धारण कर लिया था, जिससे शिवचरण घिर चुका था, उसने इस दौरान चिल्ला-चिल्लाकर आवाज भी लगाई, आग इतनी भयानक थी कि कोई उसे बचा नहीं पाया, हालांकि उसके बेटे ने बाहर आकर बचाने का प्रयास भी किया था।
सबकुछ जलकर खाक
जानकारी मिलने पर फायर फाइटर और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण किया गया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। यह तो अच्छा हुआ कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया, अन्यथा आसपास के अन्य घर भी आग की चपेट में आने की संभावना थी। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया।
झोपड़ी में रहता था शिवचरण
शिवचरण की उम्र 50 वर्ष थी और वह अपने बेटे अनिल के साथ डबरा देहात के एक गांव में झोपड़ी नुमा मकान में रहता था, हालांकि बेटा अपने परिवार के साथ पास में बनी टपरी में रहता था, शनिवार रात को अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी, जब शिवचरण घर में अकेला था, आग लगने के बाद शिवचरण काफी चिखता चिल्लाता रहा, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया, क्योंकि वह आग से पूरी तरह घिर चुका था, और उसकी चीख भी आग की लपटों में दब गई और वह जिंदा जल गया।
Updated on:
21 Nov 2021 04:31 pm
Published on:
21 Nov 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
