31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाड़ियों ने दिखाया दम, देशभर से 30 टीमें ले रहीं हिस्सा

आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का पहला दिन

less than 1 minute read
Google source verification
10gwl_46_1.jpg

ग्वालियर. आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मध्यक्षेत्र फ्लोरबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के शुभारंभ सुनील अरोरा, फार्मर डिप्टी सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, अतुल गुप्ता, वीसी एसिया असेसिनया फ्लोरबॉल कॉन्फिडरेशन, हरिंदर कुमार, अध्यक्ष इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, हरिंदर कुमार, इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, विक्टर आर वाज, स्पेशल ओलिंपिक इंडिया नेशनल डायेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स ने किया। अध्यक्षता आइटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान ने की।

मेल, फीमेल खिलाड़ियों की टीम लेंगी भाग

आइटीएम के फ्लोरबॉल ग्राउंड में चल रही सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में देशभर से आईं महिला-पुरुषों की 30 टीमें हिस्सा लें रही हैं। इनमें मप्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, उप्र, राजस्थान, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गोवा आदि राज्यों से आई टीमें शामिल हैं।
सही और गलत का सलीका विकसित होता है खेल से

आइटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान ने कहा कि स्पर्धाओं के माध्यम से जीवन में लक्ष्य पाने का जुनून प्राप्त होता है। खेलों से जुड़कर बाहरी दुनिया से आसानी से लड़कर सही को सही और गलत को गलत कहने का सलीका विकसित होता है। स्टूडेंट्स, खिलाड़ी और युवा खेलों के माध्यम से बहुत कुछ सीख ले सकते हैं। एक-दूसरे का सम्मान करना, समय का पाबंद होना और टीम भावना के साथ कार्य करना। सुनील अरोरा ने कहा कि खेल एक जीतने का जुनून है, खेल जीवन में आगे रहने का जज्बा है। आप भी खेलों और स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर जीवन में आगे रहने के लिये तत्पर रहें।

Story Loader