28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरबेस से उड़ेगा पीएम का हेलिकाप्टर, आज इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

PM Narendra Modi in Scindia School, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शहर के दौरे पर रहेंगे। इस बीच इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। अगर आपको भी आज यहां से गुजरना है तो ध्यान से पढ़ लें ये खबर

3 min read
Google source verification
pm_narendra_modi_in_gwalior_fort_school_mp.jpg

PM Narendra Modi in Scindia School, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार शाम 4:30 बजे ग्वालियर आ रहे हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) सेना के विशेष विमान से एयरबेस पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकाॅप्टर से किले पर जाएंगे। वापसी में सडक़ के रास्ते एयरबेस पहुुचेंगे। किले से वायुसेना स्टेशन तक रास्ते को सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का हेलिकाॅप्टर एयरबेस से किले के लिए उडान भरेगा उस दौरान भिंड रोड से गोला का मंदिर और निरावली से आने वाला यातायात रोक दिया जाएगा। हेलिकाॅप्टर के किले पर लैडिंग के बाद ट्रैफिक चालू होगा।

20 किलो मीटर के रास्ते में 26 सेक्टर
एयरबेस से किले तक 20 किलोमीटर के रास्ते को सुरक्षा के लिहाज से 26 सेक्टर में बांटा गया है। यहां सड़क़ और 300 हाइराइज (ऊंची इमारतों ) पर पुलिस तैनात होगी। इसके अलावा पूरे रास्ते में 9 नो फ्लाई जोन रहेंगे। यहां ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग की अनुमति नहीं है।

सुरक्षा में 60 आइपीएस, राजपत्रित अधिकारी
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में एयरबेस, कारकेड, हैलीपेड, सिंधिया स्कूल ,कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, सेफ हाउस, अस्पताल और काफिले के रास्ते की सुरक्षा में 60 आइपीएस और राजपत्रित अधिकारियों सहित करीब साढ़े तीन हजार जवान तैनात होंगे।

दोपहर 3 बजे से एंट्री बंद
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस में आने वालों की एंट्री सुबह 9 बजे से शुरू होगी। दोपहर 3 बजे मेहमानों का प्रवेश बंद होगा। कार्यक्रम में करीब 5 हजार 500 मेहमान शामिल होंगे।

दूसरा दरवाजा भी बंद
किले पर शनिवार को आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। इसलिए किलागेट (उपनगर ग्वालियर) से किले पर आने का रास्ता भी बंद किया गया है। शुक्रवार को बम निरोधक और श्वान दस्ते ने किले के हर जगह की जांच की।

डेढ घंटा किले पर रूकेंगे प्रधानमंत्री
शनिवार दोपहर 3:25 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली से रवाना होंगे
शाम 4:30 बजे वायुसेना के ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे
4: 40 बजे हेलिकाॅप्टर से किले के लिए उडान भरेंगे
5:00 बजे किले पर पहुंचेंगे
5: 05 बजे सिंधिया स्कूल जाएंगे
6:40 बजे कार्यकम स्थल से एयरबेस के लिए सडक़ मार्ग से रवाना होंगे
7:10 बजे एयरबेस पर पहुंचेंगे
7:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

देर रात वाहन, होटल चैकिंग
ग्वालियर। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा को लेकर शुक्रवार शाम से शहर में आने जाने वालों की चेकिंग शुरू हो गई। एएसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया हाइवे से जुड़े रास्तों पर चैकिंग प्वाइंट लगाए गए। यहां से गुजरने वालों के वाहनों की तलाशी ली गई। इसके अलावा होटल और धर्मशालाओं की तलाशी लेकर वहां ठहरे लोगों की जांच की गई।

25 प्वाइंट पर रूकेगा ट्रैफिक, जाम होंगे रास्ते
ग्वालियर। शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में होने के लिए एयरपोर्ट से तो हेलिकाॅप्टर से किले पर जाएंगे, लेकिन वापस सडक़ के रास्ते आएंगे। क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सूर्य शाम करीब पौने छह बजे अस्त होगा। स्कूल का कार्यक्रम करीब पौने सात बजे तक चलेगा। हेलिकाॅप्टर की आखिरी लैडिंग शाम 5:10 बजे तक हो सकती है। दिन डूबने के बाद पायलट ने लैडिंग से इंकार किया है। पीएम का काफिला किले से रवाना होगा तो एयरपोर्ट तक 20 किलोमीटर के रूट पर यातायात रोक दिया जाएगा। इससे शहर के अंदर और हाइवे पर जाम रहेगा।

यहां रूकेगा यातायात
पीएम मोदी का काफिला किले से एयरबेस के लिए रवाना होगा उससे पहले शहर के अंदर उरवाई गेट चौराहे के ठीक सामने विनयनगर कॉलोनी, संत कृपाल सिंह तिराहा, बहोडापुर तिराहा, आनंदनगर से सागरताल चौराहा होकर जलालपुर तिराहे के रास्ते पर यातायात रोक दिया जाएगा। इसी तरह जलालपुर तिराहे से गोला का मंदिर चौराहा और भिंड रोड से एयरबेस के रास्ते वाहन नहीं आने दिए जाएंगे। इसलिए भिंड से आने वाली गाडिय़ों को लक्ष्मणगढ और मुरैना से आने वाला यातायात अटल द्वार, पुरानी छावनी पर रोका जाएगा। पीएम का काफिला जिस रास्ते से गुजर जाएगा वहां का यातायात चालू किया जाएगा।


डायवर्ट होगा यातायात
- शनिवार को भिंड जाने के लिए सूर्य नमस्कार तिराहे से दुल्लपुर, इंद्रमणिनगर, दूध डेयरी तिराहा से सात नंबर चौराहा, छह नंबर चौराहा, जडे़रूआ बांध ,बेहटा चौकी होकर लक्ष्मणगढ़ से जाना पड़ेगा।
- भिंड से आने के लिए लक्ष्मणगढ़ पुल से बेहटा चौकी, बडा़गांव पुल, मोहनपुर तिराहा, हुरावली तिराहा, सिरोल तिराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग से गाडिय़ां आएंगी।
- मुरार से दीनदयाल नगर जाने के लिए ब्रिगेडियर तिराहा , पिंटो पार्क होकर जाना पड़ेगा। मुरार से मुरैना जाने के लिए 6 नंबर चौराहा से बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ होकर बाइपास का रास्ता रहेगा।
- मुरैना से रेलवे स्टेशन के लिए निरावली, अटलद्वार, बहोडापुर तिराहा से लक्ष्मीगंज जाएंगे।
- मुरैना से दतिया और शिवपुरी जाने के लिए निरावली से बाइपास, लक्ष्मणगढ़ पुल, बडागांव हाइवे से सिकरौदा तिराहा होकर जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी पहली बार सिंधिया स्कूल में, हजारों जवान सुरक्षा में तैनात, किला बना छावनी


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग