10 फीट ऊंचे टेम्पल में स्थापित की जाएगी पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा
ग्वालियर. ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)का एक मंदिर (Temple) बनाया जाएगा। ग्वालियर के रहने वाले वकील विजय सिंह चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाने की बात कही है। उनका कहना है कि दुनियाभर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो इतने प्रभावित हैं कि खुद पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाएंगे।
टेकरी पर बनेगा पीएम मोदी का मंदिर
वकील विजय सिंह चौहान ने बताया है कि वो सत्यनारायण की टेकरी पर पीएम मोदी का मंदिर बनवाएंगे। जुलाइ के महीने में ये मंदिर बनाया जाएगा और करीब 10 फीटे ऊंचे छोटे से मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। जब वकील विजय सिंह से पूछा गया कि वो पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर क्यों बनवा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है और दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाया है। आने वाली पीढ़ियां मोदी के कामों को जान सके। इसके लिए वो पीएम मोदी के मंदिर का निर्माण कराएंगे।
अटल बिहारी का बना है मंदिर
बता दें कि ग्वालियर में जिस सत्यनारायण की टेकरी पर पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनाया जाएगा वहां पर पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का मंदिर बना हुआ है। जिसमें अटल जी के चाहने वाले सुबह-शाम स्थापित मूर्ति की आरती उतारते हैं। ये देशभर में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां अटल जी विराजमान हैं। जल्द ही इस मंदिर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर साकार होगा।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा