
आभास मर्डर केस के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करे पुलिस
ग्वालियर. सर्व ब्राह्मण महासंघ की ओर से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी राजेश चंदेल को ज्ञापन देकर कहा गया कि आभास शर्मा मर्डर केस के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। ज्ञापन के जरिए महासंघ ने बताया कि विगत 2 सितंबर की रात शहर के मध्य कटोराताल रोड पर खुलेआम आभास शर्मा उम्र 17 वर्ष की हत्या कर दी गई। आभास बहुत ही होनहार बालक था। इस प्रकरण में पुलिस की ओर से 9 अपराधियों को नामजद किया गया था, जिसमें से 4 अपराधियों को पुलिस विभाग ने शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया था तथा एक अपराधी और गिफ्तार हो चुका है। इस तरह अभी भी 4 अपराधी फरार हैं। इनमें से कई आपराधिक प्रवृति के आदतन अपराधी तथा खतरनाक हैं जिनसे मृतक परिवार को खतरा हो सकता है। इसे लेकर ब्राह्मण समाज की मांग है कि परिवार की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाए, साथ ही परिवार को शस्त्र लायसेंस उपलब्ध कराए जाएं। ऐसे आदतन अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्रवाई की जाए। इस अपराध को चिन्हित व सनसनीखेज अपराध की श्रेणी में रखकर इसका ट्रायल फास्ट टे्रक कोर्ट में कराया जाए ताकि आरोपीगण को शीघ्र दंडित कराया जाए। जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। सर्व ब्राह्मण महासंघ ने मांग की है कि शहर में अमन-चैन व शांति का माहौल निरंतर बना रहे इसके लिए अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार करें। ज्ञापन लेने के बाद एसएसपी चंदेल ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में एसके शर्मा, किशन मुद्गल, महेश मुद्गल, केडी सोनकिया, प्रकाश नारायण शर्मा, अशोक शर्मा, राम नारायण मिश्रा, मधु भार्गव, जयवीर भारद्वाज, रवि आनंद गौड़, कपिल भार्गव, रामबाबू कटारे, राजेश नायक, राम पाठक, श्रीराम शर्मा, नरेश कटारे, डॉ.अशोक मिश्रा, प्रेम पचौरी, श्याम बाबू शर्मा, वीणा भारद्वाज, विजय शर्मा, शशीकांत दीक्षित, पिंकी पंडित, विष्णु नायक, सत्यप्रकाश पाठक, आलोक चतुर्वेदी, सुरेश पटसरिया, अनिल मिश्रा, सोनू वाजपेयी, अवनीश गौड़, नितिन मिश्रा, राजीव शर्मा, राजेश शर्मा, रविंद्र नाथ नायक, देवेंद्र दुबे, विजय शर्मा, लोकेश शर्मा, गगन त्यागी, राममोहन तिवारी, अशोक दीक्षित, महेंद्र शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, अरुण शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सुरेश बाबू गौड़, लालता मिश्रा, भगवती प्रसाद, राजेश मिश्रा, सत्यप्रकाश पाठक, अश्वनी शर्मा, नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
Published on:
08 Sept 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
