13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ से, 80 लाख रु. से अधिक का आया दान

दान स्वरुप लोगों ने सोना भी किया दान, 92 ग्राम सोना आया, ग्राम में 9 दिनों तक लोगों के घर नहीं जलेगा चूल्हा

2 min read
Google source verification
बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ से, 80 लाख रु. से अधिक का आया दान

बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ से, 80 लाख रु. से अधिक का आया दान

धार/बरमंडल. आपने उज्जैन के महाकाल मंदिर, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान में लोगों को दान करते देखा और सुना होगा। इसी तरह धार से ५० किलोमीटर बरमंडल में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भी दान स्वरूप में भेंट किया है। यज्ञशाला, भंडारे, मूर्ति की स्थापना और रुद्राक्ष महोत्सव के लिए करीब 80 लाख रुपए से अधिक का दान आया है।

बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ मई से १ जून तक होगा। इसमें अति मंगलकारी अतिरुद्र महायज्ञ रुद्राक्ष महोत्सव भी होगा। कचहरी चौक नागलेचा माता मंदिर प्रांगण पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर ९ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन धार्मिक आयोजन में महायज्ञ भी किया जाएगा। इसमें कई संत-महात्मा आएंगे।
९२ ग्राम सोना किया दान: प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में दान के स्वरूप लोगों ने सोना भी दान किया है। जो २ ग्राम से लेकर 5 ग्राम तक दान दिया है। रहवासियों के मुताबिक धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने और किसी भी तरह कमी पेशी न हो इसके लिए यह सोना व रुपए दान के स्वरूप लोगों ने भेंट किए है। लाभार्थी बनने, भंडारे, रुद्राक्ष और सोने के दान की राशि मिलाकर 80 लाख रुपए दान के रूप में आए हैं।

11 लाख रुपए तक लगाई बोली
आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की चौहान ने बताया कि महोत्सव में यज्ञ के लिए 9 कुंड समिति ने बनाए हैं। इन कुंडों पर 9 यजमान आहूति डालेंगे। प्रधान कुंड के मुख्य यजमान बनने के लिए बरमंडल के निवासी जगदीशचंद्र रघुनाथ लिंबीवाल ने यजमान बनने के लिए ११ लाख २१ हजार १२१ रुपए दिए हैं। दूसरे कुंड के लिए कैलाशचंद्र मारू ने ४ लाख ११ हजार १११, तीसरे कुंड के लिए शिवनारायण पटेल ने ३ लाख २१ हजार १११, चौथे कुंड के लिए मुकेशकुमार लिंबवाल ने २ लाख ७१ हजार १११, पांचवे कुंड के लिए गोपाल मुलेवा ने २ लाख १६ हजार १११, छठवें कुंड के लिए जगदीश मुलेवा ने २ लाख ५१ हजार १११, सातवें कुंड के लिए भेरूलाल काछा ने २ लाख २१ हजार १११, आठवें कुंड के लिए गणपत गुजरिया ने २ लाख ११ हजार रुपए और नौवे कुंड के लिए मनीषकुमार लिंबवाली ने २ लाख ११ हजार १११ रुपए भेंट किए हैे।
ठ्ठ लोगों ने भगवान शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना के लिए भी लाख रुपए तक बोली लगाई है।
ठ्ठ आयोजन में सुबह फलाहारी और रात में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जो 9 दिनों तक चलेगा। बताया जा रहा है कि 9 दिनों तक बरमंडल में किसी भी घर पर चूल्हा नहीं जलेगा। सभी नगरवासी कार्यक्रम स्थल पर सुबह व रात का भोजन करेंगे।
ठ्ठ आयोजन में करीब 31 हजार अभिमंत्रित किए रुद्राक्ष लोगों को वितरित किए जाएंगे।
ठ्ठ सुबह यज्ञ का आयोजन होगा। वहीं नौ दिनों तक अलग-अलग दिन धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। इस दौरान भजन संध्या, कवि सम्मेलन और धार्मिक नाटक का मंचन होगा।
ठ्ठ कार्यक्रम में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रुकने, खाने की व्यवस्था भी समिति ने की है।
ठ्ठ आयोजन में पहुंचने के लिए श्रध्दालुओं को धार से ५० किलोमीटर, इंदौर से १०० किलोमीटर, बदनावर से ३० किलोमीटर और राजगढ़ से ३५ किलोमीटर का सफर तय करना होगा। बरमंडल पहुंचने और गंतव्य तक जाने के लिए 15 से ३० मिनट के अंतराल में बस रहेगी।
ठ्ठ 1 जून को प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन होगा।