
मतदाताओं को जागरूक करने निकली रैली, जारी रहेगा अभियान
श्योपुर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी उप जिला निर्वाचन अधिकारी वायएस तोमर ने दिखाई। गांधी पार्क गुलम्बर से शुरू हुई जागरूकता रैली शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर अरविंद दोहरे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अशोक महाना, शासकीय श्री हजारेश्वर स्कूल प्राचार्य प्रमोद सिकरवार, कार्यक्रम अधिकारी दीपक अग्रवाल, बुन्दू खा, सन्तोष जागा सहित अन्य स्कूलों के कर्मचारी, शिक्षक और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र शामिल हुए।
यह दी लोगों को जानकारी
-जागरूकता रैली में शामिल छात्रों ने लोगों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अगले एक महीने में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवा मतदाता परिचय पत्र बनवा सकते हैं। जिनके पंजीयन नहीं हुए हैं वे फार्म-6 भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।
Published on:
31 May 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
