27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमौआ डैम को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, रोपवे भी बनेगा

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रमौआ डैम क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इससे रमौआ डैम पर आने वाले सैलानियों को बोटिंग कराने के साथ ही यहां रोपवे भी बनाए...

2 min read
Google source verification
Ramaua-Dam-Gwalior-2

रमौआ डैम को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, रोपवे भी बनेगा

ग्वालियर. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रमौआ डैम क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इससे रमौआ डैम पर आने वाले सैलानियों को बोटिंग कराने के साथ ही यहां रोपवे भी बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है। हालांकि मप्र राज्य पर्यटन निगम ने बांध का सर्वे कराकर रिपोर्ट को भोपाल भेज दी है। यदि पर्यटन विभाग डैम का डवलप नहीं कराएगा तो निगम सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य करवाएगा।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि रमौआ बांध को पानी से लबालब भरकर इसमें बोटिंग कराई जाएगी और यहां आसपास भी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए विशेष डवलप किया जाएगा। इससे यहां पर्यटन विभाग की कमाई होगी और पर्यटकों के आने से रमौआ गांव में भी विकास के रास्ते खुलेंगे। हालांकि यह सब कार्य अब नगरीय निकाय चुनाव के बाद शुरू हो पाएगा। क्योंकि आचार संहिता के चलते अभी कोई भी कार्य नहीं कराया जा सकेगा। फिलहाल मप्र राज्य पर्यटन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बांध का सर्वे कराकर रिपोर्ट को भोपाल भेज दिया है। वहीं भोपाल से हरी झंडी मिलने के बाद ही रमौआ बांध पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाया जाएगा। वहीं निगम ने भी रमौआ बांध पर रोपवे के सर्वे के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते वर्ष रमौआ बांध क्षमता के 92 प्रतिशत तक भर गया था और बीचे में पर्यटकों का भी यहां आना जाना शुरू हो गया था। इसके बाद ही डैम को विकसित किए जाने का प्लान बनाया गया था।

निर्देश का तत्काल पालन के लिए मंत्री फोन पर भी की थी चर्चा
बीते दिनों जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ रमौआ डैम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रमौआ डैम को विकसित किया जाए और इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र अमल हो इसके लिए उन्होंने तत्काल पर्यटन मंत्री से भी मोबाइल पर चर्चा कर डैम को विकसित करने के निर्देश अधिकाारियों को दिए थे।

पर्यटन विभाग नहीं तो निगम कराएगा सौंदर्यीकरण
नगर निगम द्वारा यहां रोपवे बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे है और इसके लिए प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी निगम ने शुरू कर दी है। वहीं अभी अधिकारियों को भोपाल भेजी गई सर्वे रिपोर्ट के आने का इंतजार है,क्योकि रमौआ डेम का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग को कराना होगा। यदि पर्यटन विभाग नहीं करता है तो नगर निगम इस डेम का सौंदर्यीकरण कराएगा।

प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजेंगे
रमौआ डैम को पर्यटन के हिसाब से विकसित कराए जाने का प्रस्ताव बनाकर अभी पर्यटन विभाग ने भेजा है। हमें भोपाल से रिपोर्ट आने का इंतजार है। यदि पर्यटन विभाग रमौआ डैम पर सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य नहीं करवाता है तो निगम पर्यटन के हिसाब से सौंदर्यीकरण का कार्य करेगा। रोपवे को लेकर हम प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजेंगे। यदि अनुमति मिलेगी तो सर्वे का कार्य करवाया जाएगा।
किशोर कान्याल निगमायुक्त


रिपोर्ट आने का इंतजार है
रमौआ बांध काफी पुराना व ऐतिहासिक भी है। रमौआ डैम का सर्वे कराकर हमने रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। हमेंं रिपोर्ट आने का इंतजार है।
आरके राय, क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र राज्य पर्यटन निगम


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग