18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद,मां पीतांबरा की नगरी से है ये कनेक्शन

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए। राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए वोटों की काउंटिंग  हुई, जिसमें रामनाथ कोविंद  को मीरा कुमार से दोगुने वोट हासिल हुए। 

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

Jul 20, 2017

pithambara peeth

special worship in pithambara peeth

ग्वालियर। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए। राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए वोटों की काउंटिंग गुरुवार को हुई, जिसमें रामनाथ कोविंद को मीरा कुमार से दोगुने वोट हासिल हुए। वे 25 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन राष्ट्रपति बनने से पहले दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ पर वह 11बार आ चुके हैं और वहां विशेष अनुष्ठान करा चुके है। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 9 जून को दतिया में आए थे।


यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ में विशेष अनुष्ठान किया था और फिर वे विशेष विमान से वापस पटना चले गए। रामनाथ कोविंद का दतिया में मां पीतांबरा से विशेष लगाव है।

ramnath kovind

वह यहां एक बार नहीं बल्कि 11 बार माई के दरबार में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह 9 जून को राष्ट्रपति पद के लिए अर्जी लगाने ही दतिया आए।


वहीं उनका मां पीतांबरा से विशेष लगाव भी है। इसके लिए वह 11 बार मां के दरबार में आ चुके हैं। राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दतिया आगमन की तैयारियों के बीच वह पत्नी सविता कोविंद के साथ पीतांबरा पीठ आए थे। वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी 10जून को दतिया आए थे।


दतिया प्रवास के दौरान उन्होंने कोविंद ने सपत्नीक पीतांबरा पीठ पर पूजा-अर्चना की थी। बिहार के गर्वनर कोविंद भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही दो बार राज्यसभा के सांसद रह चुके कोविंद का नाम भी गर्वनर के लिए अचानक तय हुआ था। वहीं वह भाजपा के दलित चेहरा भी थे।