
मिलावटखोरों पर कार्रवाई
ग्वालियर. मिलावटखोर मसालों में रंग मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जहां हल्दी में पीला रंग मिलाया जा रहा है वहीं मिर्च पाउडर में लाल रंग की मिलावट की जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में मिलावटी मसाले का कारखाना में मिलावटखोरों को रंगे हाथों पकड़ा।
मसालों में जहरीले रंगों को मिलाया जा रहा - खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी अशोक चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का एक दल शाम को अग्रवाल पिसाई केन्द्र शंकरपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचा। यहां जांच में यह सामने आया कि मसालों में जहरीले रंगों को मिलाया जा रहा है। इसके बाद खाद्य टीम ने यहां से 250 ग्राम लाल रंग, 300 ग्राम ऑरेज रंग एवं 9.4 किग्रा पीला रंग मिला। वहीं टीम ने जब संचालक नीरज अग्रवाल से फूड लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सके।
विभिन्न मसालों के छह नमूने लेते लिए मिर्ची पाउडर 500 किग्रा, हल्दी पाउडर 100 किग्रा एवं खड़ी लाल मिर्ची 3500 किग्रा को जब्त कर लिया- टीम ने यहां से विभिन्न मसालों के छह नमूने लेते लिए मिर्ची पाउडर 500 किग्रा, हल्दी पाउडर 100 किग्रा एवं खड़ी लाल मिर्ची 3500 किग्रा को जब्त कर लिया। इनकी कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, निरूपमा शर्मा, दिनेश सिंह एवं लखनलाल कोरी शामिल रहे।
Updated on:
21 Sept 2022 03:28 pm
Published on:
21 Sept 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
