19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क की जमीन को प्लॉट बताकर बेच दिया

धोखाधड़ी : वर्ष २०१९ में पहली शिकायत पर जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान

2 min read
Google source verification
सड़क की जमीन को प्लॉट बताकर बेच दिया

सड़क की जमीन को प्लॉट बताकर बेच दिया

धार. निहाल नगर में सड़क की जमीन को प्लाट बताकर बेच दिया। कल्याणी महिला ने प्लाट बेचे जाने की पहली शिकायत २०१९ में की थी। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया और सड़क को नया नंबर देकर इसे प्लाट बताकर बेच दिया। ये प्लॉट का नंबर टाउन एंड कंट्री प्लाङ्क्षनग के नक्शे से भी गायब है। कलेक्टर के बाद सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आसपास के रहवासियों ने मंगलवार को फिर शिकायत की है।

चार से शिकायत कार्रवाई नहीं
कमलाबाई खेर ने बताया कि उन्होंने लिखित शिकायत की। शिकायत में बताया कि २२ अप्रेल २००३ को निहाल नगर में प्लॉट क्रमांक २६ को खरीदा था। रजिस्ट्री में उत्तर दिशा में ३० फीट का रोड बताया था। कुछ लोग इसे बेचने की फिकर में नजर आरहे है। उन्होंने प्लाट आभारानी के मुख्त्यार कमलकिशोर से प्लॉट की रजिस्ट्री कराई थी। बाद में कॉलोनी अनुज उर्फ भोला तिवारी को हैंडओवर कर दी। दूसरे डेवलेपर भोला तिवारी ने पास के प्लाट कालोनी रोड को नहीं बताते हुए इसे प्लॉट बताकर बेचने की कोशिश कर रहा है।

एसपी से शिकायत
बेचे गए प्लॉट के आसपास रहने वाले बाबूलाल और कमलाबाई ने पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, थाना प्रभारी नौगांव को शिकायत की है। शिकायत में बताया कि भूखंड क्रमांक छहए निहाल नगर के पास सड़क की अवैध रजिस्ट्री कराई गई है।
नक्शे में प्लॉट नहीं सड़क है : कमलाबाई ने शिकायतों में कॉलोनी का नक्शा भी लगाया है। टाउन एंड कंट्री के नक्शे में छह-ए प्लॉट ही नहीं है। कमलाबाई ने बताया कि ये प्लाट नितिन बाजपेयी को बेचा है। महिला ने बताया कि बाजपेयी उनके पास आए और कहा कि ये प्लॉट उन्होंने अनुज और गौतम जैन से खरीदा है। कमलाबाई ने बाजपेयी को सड़क की जानकारी दी।

ऑनलाइन शिकायत भटक रहे मां-बेटे
कमलाबाई और उनके बेटे उमेश खेर ने कई शिकायतें की है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर भी लीपापोती कर दी गई। उमेश ने बताया कि शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

भोला पर दर्ज हो चुका है प्रकरण
उमेश ने शिकायत में बताया कि अनुज उर्फ भोला तिवारी पर इसी कालोनी में धोखाधडी करने पर प्रकरण दर्ज हो चुका है। भोला बंधक प्लॉट बेच चुका है। जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ और जेल भी जा चुका है। वर्तमान में मामला न्यायालय में चल रहा है। दोनों फरियादियों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
कई कॉलोनी में नहीं हैं नक्शे : पूर्व में माफिया अभियान जोर-शोर से चलाया गया था। अब प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। सूत्रों की माने तो शहर की एक-दो कालोनी में टाउन एंड कंट्री में प्लाट नहीं है। हालांकि शिकायत के बाद इन्हें जोडतोड करके जोडा भी जा रहा है।

जांच के बाद दोषी पर करेंगे कार्रवाई
&इस संबंध आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्रसिंह ध्रुवे, नगर पुलिस अधीक्षक, धार