18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMART CITY GWALIOR: प्रदूषण और ट्रैफिक फ्री होगा शहर का रोल मॉडल एरिया

पिछले एक साल से लगातार जिस काम की मांग की जा रही थी लगता है अफसर उसे समझने लगे हैं। इसी के चलते अब स्मार्ट सिटी में सबसे पहले वह काम किए जाएंगे, जिनसे

2 min read
Google source verification
smart city gwalior

ग्वालियर। पिछले एक साल से लगातार जिस काम की मांग की जा रही थी लगता है अफसर उसे समझने लगे हैं। इसी के चलते अब स्मार्ट सिटी में सबसे पहले वह काम किए जाएंगे, जिनसे आम आदमी को राहत मिल सके।

इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक फ्री रोड और प्रदूषण को कम करने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए रविवार को स्मार्ट सिटी के नए सीईओ महीप तेजस्वी ने उन क्षेत्रों का भ्रमण किया जहां स्मार्ट सिटी के तहत उक्त एरिया को शहर में रोल मॉडल बनाया जाना है। निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा परेशानी ट्रैफिक जाम से परेशान है और इससे ही सबसे अधिक वायु प्रदूषण होता है।

प्रेमिका ने शादी के बाद Ex-BF से रिलेशन मनाने से किया मना, प्रेमी ने न्यूड वीडियो कर दिया वायरल

अगर ट्रैफिक फ्र ी माहौल लोगों को मिल जाए तो यह शहर के लोगों के लिए सबसे बड़ा काम होगा। इससे न के वल जाम में फंसने से निजात मिलेगी वरन वायु प्रदूषण से शहरी में घुसने वाले जलरीले धुंए से भी मुक्ति मिलेगी। लोगों ने यह भी बताया कि वर्तमान में बिना स्मार्ट सिटी फंड से पैसा खर्च किए यह काम आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए शहर की पुलिस और नगर निगम के अमले को कुछ स्थानों पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसे केवल स्मार्ट सिटी प्रबंधन के तहत ही दुरुस्त किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो शहर के लोगों को लगेगा कि अफसरों का ध्यान करोड़ों के प्रोजेक्ट्स पर नहीं वरन लोगों की परेशानियों को हल करने पर है।

कोचिंगों को LOVE POINT बताने पर छात्राओं ने किया विरोध

सड़क पर लगे ठेले

शहर में मुख्यत: महाराज बाड़ा और उसके आस-पास के एरिया में सबसे अधिक परेशानी ठेलों से होती है जो सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं। इसके चलते जयेंद्रगंज चौराहा से अचलेश्वर रोड, जयेंद्रगंज से ऊंट पुल, गश्त का ताजिया से राम मंदिर, शासकीय प्रेस बाड़ा से माधौगंज, गांधी मार्केट से गजराराजा, छत्री मंडी रोड, राजपायगा रोड, छप्परवाला पुल आदि एरिया में ठेलों से जाम लग जाता है। उक्त ठेले और फुटपाथियों को चयनित हॉकर्स जोन में भेजा जाए तो समस्या का समाधान किया जा सकता है।


सड़क पर खड़े वाहन
ट्रैफिक जाम में सबसे बड़ा कारण चार पहिया वाहन भी हैं। सराफा, दाला बाजार, दौलतगंज रोड, लोहिया बाजार, कोतवाली के आस-पास, के एरिया में ऐसे वाहन दिख जाएंगे जो दिनभर सड़क पर ही खड़े रहते हैं और ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं। ऐसे वाहनों पर प्रति घंटे के हिसाब से टैक्स या जुर्माना लगाया जाए तो समस्या का समाधान किया जा सकता है।


सड़क पर दुकानें
तीसरा टै्रफिक जाम का प्रमुख कारण है वह है दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करना। यह दुकानदार मुख्य रोड पर ही 5 से 10 फीट तक अपना सामान रख लेते हैं। यह हालात सराफा बाजार, दौलतगंज, लोहिया बाजार, दाल बाजार, शासकीय प्रेस से माधोगंज आदि एरिया में यही हालात बने हुए हैं। जिन्हें जागरुकता से नहीं केवल सख्ती से ही निपटा जा सकता है।

करेंगे समाधान
लोगों को जिन कार्यों से पहले राहत मिले हम पहले वही काम करेंगे। ट्रैफिक फ्र ी रोड और प्रदूषण मुक्त माहौल लोगों को मिले यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए हम स्मार्ट प्रबंधन पर काम करेंगे।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी