
Ansan warns against RTO indecency
ग्वालियर. परिवहन विभाग ने शहर के लोगों की सुविधा के लिए सवारी वाहनों के 9 नए रूट बनाए हैं। इनमें सिथौली से एसएलपी कॉलेज मुरार तक, बहोड़ापुर-ट्रांसपोर्ट नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तक और गिरगांव रूट पर टेम्पो चलाए जाएंगे। इन क्षेत्रों में टेम्पो चलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। परिवहन विभाग पिछले पांच साल में रूट दो गुने कर चुका है, इन रूटों पर टेम्पो व मैजिक को परमिट दिए गए, लेकिन लगभग आधा दर्जन रूट पर ही टेम्पो दौड़ रहे हैं। अन्य रूटों पर परिवहन विभाग टेम्पो नहीं चलवा सका, इसलिए नए रूटों पर सवारी वाहन चल सकेंगे, इस पर सवाल उठ रहे हैं।
कागजों में 42 रूट
शहर में अब तक 42 रूट कागजों में दर्शाए जा रहे हैं। इन पर परिवहन विभाग ने मैजिक व टेम्पो को परिमट दिए हैं। इन रूट पर कुछ ही दिन पब्लिक वाहन दिखे, इसके बाद बंद हो गए। ज्यादातर सवारी वाहन गोल का मंदिर से कंपू, लक्ष्मीगंज, महाराज बाड़ा तक, बारादारी से कंपू, महाराज बाड़ा, लक्ष्मीगंज तक, हजीरा से महाराज बाड़ा, कंपू, लक्ष्मीगंज तक एवं इसी तरह किलागेट रूट पर दौड़ रहे हैं। शेष रूटों पर इक्का-दुक्का ही टेम्पो नजर आते हैं। इन रूटों पर टेम्पो व मैजिक न चलने पर परमिट निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन परिवहन अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। ट्रैफिक पुलिस भी गलत रूटों पर वाहनों के संचालन को नहीं रोक सकी है।
ये नए रूट किए तैयार
1. सिथौली से एसएलपी कॉलेज मुरार वाया विक्की फैक्ट्री, झांसी रोड, एजी ऑफिस, सचिन तेंदुलकर मार्ग, बारादरी से सात नंबर होते हुए सीपी कॉलोनी।
2.सिथौली से एसएलपी कॉलेज मुरार वाया विक्की फैक्ट्री नाका चंद्रबदनी से संगीत विश्वविद्यालय, विवेकानंद नीडम, अलापुर, डोंगरपुर, सिरोल चौराहा, हुरावली तिराहा, बारादरी, सात नंबर से सीपी कॉलोनी।
3.गिरगांव नाका से बहोड़ापुर वाया गुढ़ा-गुड़ी का नाका, सिंधी कॉलोनी, रॉक्सी पुल से होकर हेमू कॉलोनी चौराहा, हनुमान चौराहा निम्बाजी की खो होकर।
4.बहोड़ापुर से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड वाया आनंद नगर, सागर ताल, चार शहर का नाका, जती की लाइन, गोला का मंदिर से रेसकोर्स रोड होकर।
5.रेलवे स्टेशन से बहोड़ापुर वाया आकाशवाणी से होकर मेला मैदान होते हुए गोला का मंदिर से जेसी मिल, बिरला नगर, चार शहर का नाका, सागरताल होकर।
6.ट्रांसपोर्ट नगर से बस स्टैंड वाया सागरताल चौराहा, लधेड़ी, चार शहर का नाका रसेकोर्स रोड होकर।
7.बस स्टैंड से ट्रांसपोर्ट नगर वाया आकाशवाणी महाराज पंचम सिंह मार्ग, मेला ग्राउंड, गोला का मंदिर, जेसी मिल तिराहा, बिरला नगर, चार शहर का नाका होकर।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के साथ इस नेता ने ली सेल्फी, जानिए क्यों हो रही है वायरल
8.महाराजपुरा गिरगांव से महादेव गेट से सिथौली वाया डीडी नगर पिंटो पार्क, सैनिक कॉलोनी, बिरला अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय एसपी ऑफिस होकर झांसी रोड होकर।
9.महाराज पुरा गिरगांव महादेव गेट से वीडिया कोच बस स्टैंड सिंधी कॉलोनी, वाया डीडी नगर पिंटो पार्क, सैनिक कॉलोनी, बिरला अस्पताल, गोला का मंदिर, बस स्टैंड से एसपी आफिस, हरीशंकरपुरम, विवेकानंद तिराहा, आमखो केआरजी कॉलेज होकर।
Published on:
26 Jun 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
