
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में सट्टे का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी वजह है सट्टा किंग संतोष घुरैया और उसके गुर्गों का नेटवर्क। जो पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है। पुलिस ने सट्टा खेलने के लिए बनवाई गई एक वेबसाइट को बंद कराया तो सट्टा किंग और उसके गुर्गों ने दूसरी साइट चालू कर दी और अब इसी पर हार जीत के दांव लग रहे हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, पुलिस तक सारे इनपुट पहुंच रहे हैं लेकिन पुलिस इन लोगों को रोकने में नाकाम है।
आईपीएल पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। ग्वालियर में अपनी बहू को पंचायत सदस्य का चुनाव जिताने के लिए सट्टा किंग संतोष आया था। वह 4 दिन तक अपने गांव पारसेन में रहा। उसने वोट भी डाला, लेकिन उसे पुलिस नहीं पकड़ पाई थी।
उसे दिल्ली एयरपोर्ट से तब पकड़ा गया, जब वह दुबई भाग रहा था। उसे इमिग्रेशन में पकड़ा गया था। फिर से ग्वालियर लाया गया। लेकिन उस पर गैंबलिंग एक्ट में अपराध दर्ज था, इसके चलते उसे जेल तक नहीं भेजा जा सका। उसने क्रिकेट पर सट्टे के लिए 99hub वेबसाइट बनवाई थी। जिसे बंद करने के लिए ग्वालियर पुलिस की ओर से गो डैडी को पत्र लिखा गया। इसी के डोमेन पर यह बेवसाइट चल रही थी।
एशिया कप आते ही इन लोगों ने दूसरी वेबसाइट बनवाई और उसकी लिंक देकर सट्टा खिलवाना शुरू कर दिया है। अब यह लोग इसी से सत्ता खिलवा रहे हैं। दो दिन पहले आकाश राणा और अनमोल गांगील को पकड़ा। जो संतोष के खास गुर्गे हैं। इन लोगों ने इसी से लिंक लेकर सट्टेबाजी शुरू कर दी थी। पुलिस ने आकाश राणा, संतोष घुरैया, सागर शर्मा, अनमोल गांगील पर गेंबलिंग एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है। इनके मोबाइल जब्त किए, जिसमें करीब 1.20 करोड़ का हिसाब मिला है। पुलिस अब इसकी पूरी पड़ताल कर रही है, हालांकि पुलिस सिर्फ थाने लाने तक की ही कार्रवाई कर पाई है। आरोपितों को कुछ ही देर बाद छोड़ना पड़ा।
Published on:
13 Sept 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
