
ग्वालियर। शहर पर छाए जल संकट के बादलों के बीच अब लोगों को पानी बचाने के संदेश मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारों से दिए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर राहुल जैन ने गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के लोगों से अपील की। ताकि आने वाले त्योहारों के दौरान पानी को बचाया जा सके। इस दौरान त्योहार पर लगने वाले पंडालों को साफ स्वच्छ रखने पर उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा।
बैठक में यातायात, स्वच्छता, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण को रोकने पर कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम के अपर आयुक्त रिंकेश वैश्य शांति समिति के सदस्य संत कृपाल सिंह, शहरकाजी अब्दुल हमीद कादिरी, कमल माखीजानी, दीपक शर्मा, भूपेन्द्र जैन, काजी तनवीर, राजू फ्रांसिस, अमर सिंह माहौर, अख्तर हुसैन कुरैशी, नरेन्द्र पाण्डेय, हरिओम शर्मा, राजकुमार दत्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी दिए निर्देश
सागरताल शहर के अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने में सहयोगी बनें। मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से कुंड बनाएं।
मूर्ति विसर्जन के लिए चलित जलाशय को इस बार भी अपनाया जाएगा। गली-गली में पहुंचेंगे विशेष वाहन।
त्योहारों के दौरान साफ. सफ ाई, पेयजल, विद्युत, मूर्ति विसर्जन वाले जलाशयों पर विशेष इंतजाम और यातायात व्यवस्था पर करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश प्रसारित करने पर सख्त कार्रवाई
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर धार्मिंक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संदेश प्रसारित करने वालों के खिलाफ क ार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्यगण भी ऐसे संदेश प्रसारित होने पर उन्हें तत्काल न केवल सोशल मीडिया से हटाएं बल्कि उसका खंडन भी करें।
इन त्योहार के लिए बैठक
रक्षाबंधन व भुजरिया मेला, जन्माष्टमी, झूलेलाल महोत्सव, माता मरियम का माहेत्सव, गणेश महोत्सव, गोगादेव महोत्सव व ईद आदि त्योहारों को शांति व सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
डीजे प्रतिबंध
शांति समिति की समझाइश के बावजूद डीजे बजाना बंद नहीं किया तो प्रशासन व पुलिस सख्ती से इसे रोकेगा और डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र जब्त कर लिए जाएंगे।
प्रदूषण
कलेक्टर ने अपील की कि मूर्तियों के निर्माण में हानिकारक रसायनों व पीओपी का इस्तेमाल न किया जाए। मूर्तियां मिट्टी की बनाई जाएं जिससे जिले के जल स्रोत प्रदूषित न हों।
एेसे मिलेगा पुरस्कार
प्रथम-11 हजार रुपए
द्वितीय-5100 रुपए
तृतीय-3100 रुपए
नोट- जो पंडाल स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त और अनुशासित होंगे उन्हें शाति समिति द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
Published on:
04 Aug 2017 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
