School Timing Change in Gwalior : भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
School Timing Change in Gwalior :मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अप्रैल माह में ही जून जैसी भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है। ऐसे में अबतक प्रदेश के कई जिलों में छात्रों को लू के प्रभाव से बचाने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि, ग्वालियर में भी स्कूलों का समय बदला गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसका खासा असर ग्वालियर में भी देखा जा रहा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय बदला गया है। अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने आदेश जारी कर दिया है।
ये आदेश 11 अप्रैल से जिलेभर के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर प्रभावी कर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षा के दौरान इसका प्रभावशील नहीं होगा। स्कूल के एग्जाम यथावत संचालित होंगे।