
Admission Alert : दूसरे शहरों के स्टूडेंट्स को पहले मिलेगा हॉस्टल
ग्वालियर। इन दिनों शहर के हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस चल रहा है। इसके लिए पैरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। पहली काउंसलिंग लिस्ट जारी हो चुकी है। एडमिशन लेने के बाद हॉस्टल के लिए स्टूडेंट्स ने एप्लाई करना शुरू कर दिया है। पहली काउंसलिंग में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सबसे पहले और आसानी से हॉस्टल मिल सकेगा। सबसे पहले ऐसे स्टूडेंट्स को हॉस्टल में एडमिशन के लिए वरीयता दी जाएगी, जो बाहर से स्टडी के लिए शहर में आए हैं। अधिकतर संस्थान के हॉस्टल में लगभग 300 बेड की सुविधाएं हैं और वाईफाई के साथ ही अन्य फैसिलिटी भी अवेलेबल हैं।
हॉस्टल में एडमिशन की प्रोसेस
जीवाजी यूनिवर्सिटी के पीआरओ शांति देव सिसोदिया ने बताया कि हॉस्टल में एडमिशन के लिए किसी प्रकार के कटऑफ या मैरिट की जरूरत नहीं है। एडमिशन के साथ ही स्टूडेंट्स को 50 रुपए का चालान बैंक से बनवाना होगा। उसकी एक कॉपी हॉस्टल में देनी होगी। हॉस्टल से फॉर्म लेकर अपने विभाग से फॉरवर्ड कराना होगा। हॉस्टल में सब्मिट करने के बाद एक सूची तैयार की जाएगी, जिसमें दूर-दराज से आने वाले स्टूडेंट्स को वरीयता मिल सकेगी।
जीवाजी यूनिवर्सिटी
जेयू में डिग्री हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स देशभर से आते हैं। यूनिवर्सिटी में गल्र्स के लिए 2 और बॉयज के लिए भी 2 हॉस्टल हैं। गल्र्स के लिए मृगनयनी और महारानी लक्ष्मीबाई दोनों हॉस्टल में 300-300 बेड अवेलेबल हैं। वहीं बॉयज के लिए आर्यभट्ट और रूपसिंह हॉस्टल की सुविधा हैं, जिनमें से आर्यभट्ट में 280 और रूपसिंह में 100 बेड शामिल किए गए हैं।
केआरजी कॉलेज
शहर में यह कॉलेज गल्र्स की अच्छी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। इसमें एडमिशन के लिए दूर-दराज से स्टूडेंट्स अपने सपनों को पंख लगाने के लिए आते हैं। पहली काउंसलिंग पूरी होते ही अब स्टूडेंट्स हॉस्टल के लिए 1 जुलाई से एप्लाई कर सकेंगे। कॉलेज कैम्पस में कुल तीन हॉस्टल नर्मदा, कावेरी और सरस्वती हॉस्टल हैं। इन सभी में 200-200 बेड की सुविधा है।
आइआइटीएम
टूरिज्म के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स देशभर से यहां आते हैं। इसी हफ्ते एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आएगा। इसी के साथ स्टूडेंट्स को अपनी फीस सब्मिट करनी होगी। साथ ही हॉस्टल के लिए भी एप्लाई करना होगा। यहां गल्र्स के लिए 1 हॉस्टल है, जिसमें 200 बेड अवेलेबल हैं। साथ ही बॉयज के लिए 3 हॉस्टल हैं, जिसमें 200 बेड हैं। हॉस्टल में सारी फैसिलिटी हैं, जैसे वाईफाई कैम्पस, इंडोर और आउटडोर फिटनेस, गेम्स के लिए कोर्ट, मैस आदि ।
Published on:
02 Jul 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
