
,,
ग्वालियर। कोरोनाकाल से पहले तक सीनियर सिटीजन्स को रेलवे टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी। कोरोनाकाल में बंद हुई सभी ट्रेनों में इसे बंद कर दिया गया। अब लगभग सभी ट्रेनें दोबारा से चलने लगी है, लेकिन अब तक सीनियर सिटीजन्स को रेलवे किराए में छूट पर संशय बना हुआ है। काफी समय से किराए में छूट की मांग की जा रही है। इधर, ग्वालियर में भी सीनियर सिटीजन को यात्रा में छूट देने की मांग उठने लगी है।
रेलवे स्टेशन पर एसआरयूसीसी की बैठक दस महीने बाद पहली बार बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने सीनियर सिटीजन को यात्रा में मिलने वाले लाभ को शुरू करने की बात कहीं। सदस्यों का कहना था कि ट्रेनों में बुजुर्गों को काफी समय से टिकट में छूट मिलती चली आ रही है। समिति के सदस्यों को भी संशय है कि यह छूट सरकार दोबारा से शुरू करेगी या नहीं।
एसआरयूसीसी सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा अब तो कोविड भी खत्म हो गया है। ऐसे में छूट दोबारा से शुरू की जाए। सदस्य अभिषेक चतुर्वेदी ने यात्री कोटे को बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में ही कोटा कम हो गया है। इसके साथ सदस्य अमित जैन ने यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए डायबिटीज चेक करने के लिए स्टेशन पर ही व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि लंबी ड्यूटी के चलते कर्मचारियों का चेकअप काफी जरुरी है। सदस्य साजिक खान ने यात्रियों की समस्याओं का समाधान को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि यात्री कई बार जानकारी के अभाव में इधर- उधर घूमता रहता है, उसे जानकारी मिलना चाहिए।
राजेश माझी ने सुरक्षा कर्मचारी बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही सदस्य साकिर खान ने कहा कि पहली बैठक में व्यवस्थाओं को समझने के बाद जल्द ही नये-नये सुझाव सामने रखेंगे। इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर लालाराम सोलंकी, स्टेशन प्रबंधक थॉमस पी जॉज आदि अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में आठ में से दो सदस्य नहीं पहुंचे।
राजनीतिक नहीं यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता चाहिए
पहली बैठक में एसआरयूसीसी के सदस्यों ने रेलवे अधिकारियों को अपना परिचय दिया। इसमें एक सदस्य ने अपना परिचय भाजपा के लिए काम करने वाला बताया। इस पर स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि यहां पर स्टेशन के लिए राजनीतिक नहीं सामाजिक कार्यकर्ता चाहिए। इसके बाद अपना परिचय दे रहे अन्य सदस्यों ने अपनी बात घुमाकर कहा कि नहीं सभी लोग स्टेशन के लिए ही काम करेंगे।
Updated on:
01 Dec 2022 12:25 pm
Published on:
01 Dec 2022 12:21 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
