12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज सिंह आ रहे हैं ग्वालियर, लोगों को देंगे उनके घरों की चाबी, ये है पूरा प्लान

CM शिवराज सिंह आ रहे हैं ग्वालियर, लोगों को देंगे उनके घरों की चाबी, ये है पूरा प्लान

3 min read
Google source verification
cm shivraj singh

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुगलवार को मेला ग्राउंड पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शहर की ६३ कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा कर प्रदेशभर में अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण का अभियान शुरू करेंगे।

सम्मेलन के लिए चारों जनपद से २२५ बसों और अन्य साधनों से लगभग १६ हजार हितग्राहियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। कार्यक्रम में सीएम १४३३ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण भी करेंगे।


यह हैं काम




















नगर निगम : १८९६ आइएचएसडीपी आवासों व, सिटी सेंटर की मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण। १० मेगावाट विद्युत प्लांट का शिलान्यास होगा।
पुलिस हाउिसंग : आरक्षक आवास का शिलान्यास, छात्रावास, सेमुलेटर हॉस्पिटल, पड़ाव थाना भवन व यातायात थाना भवन का लोकार्पण।
लोकनिर्माण विभाग : जीआरएमसी में एमबीबीएस छात्रों के लिए १५०-२०० सीट अपग्रेडेशन के काम, बर्न यूनिट के काम का शिलान्यास होगा।
-११७३ लाख रुपए की लागत से बने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और ड्राइविंग ट्रैनिंग सेंटर का लोकार्पण होगा।
-९९९ लाख रुपए के परिवहन आयुक्त कार्यालय का लोकार्पण होगा।

इनको लाभ




















९७३२ ग्रामीण क्षेत्र के और ६५४ शहरी क्षेत्र के लोगों को आवासीय भू अधिकार पट्टे मिलेंगे।
९४८४ महिलाओं को पीएम मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभ।
२०२८ हितग्राहियों को जूते-चप्पल मिलेंगे।

७८४२ आदिवासी महिलाओं को पोषण के लिए १ हजार रुपए प्रतिमाह दी जाने वाली राशि मिलेेगी।


१ लाख २६ हजार असंगठित श्रमिकों को प्रमाणपत्र मिलेंगे।

यहां से प्रवेश व पार्किंग

सुरक्षा

मंत्री और कमिश्नर ने लिया जायजा
प्रदेश की नगर विकास मंत्री मायासिंह ने मेला ग्राउंड पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन की व्ययवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही संभागायुक्त बीएम शर्मा और आइजी अंशुमन यादव ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर राहुल जैन, एसपी डॉ. आशीष, निगमायुक्त विनोद शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

टीकाकरण छोड़, भीड़ जुटाएंगी एएनएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में हितग्राहियों को बस के जरिए पहुंचाने का काम एएनएम को सौंपा गया है। एेसे में मंगलवार को बच्चे टीकाकरण से वंचित रहेंगे। मंगलवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। एएनएम की ड्यूटी कार्यक्रम में लगाए जाने को लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने सीएमएचओ से मार्गदर्शन मांगा था, लेकिनटीकाकरण की जगह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को प्राथमिकता दी गई। इस कारण बच्चे टीकाकरण से वंचित रहेंगे।

सफाई के लिए सैकड़ों कर्मचारी तैनात
42 सेक्टरों में 2-2 कर्मचारियों के मान से 84 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ पार्किंग स्थल, काउंटर, स्टेज, पांडाल आदि स्थानों पर भी कुल 205 स्वास्थ्य एवं मदाखलत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : संतो को पद देने पर जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने सीएम शिवराज के लिए ये बड़ी बात, सुनेंगे तो होश उड़ जाऐंगे आपके

सभी को 8 मई प्रात: 7 बजे मेला ग्राउंड परिसर में कार्य सम्पादित करने के लिए बुलाया है जहां सभी कर्मचारियों को एप्रिन एवं बैग वितरण किए जाएंगे तथा उपस्थिति भी मौके पर ही ली जावेगी। यह निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने दिए।

यह भी पढ़ें : इस पार्टी के लोगों को लग रहा भाजपा से भारी डर, भरी मीटिंग बोल गए ये बात

कॉलोनी होंगी वैध, मकान नहीं

ग्वालियर . निगम द्वारा प्रथम चरण में केवल ६३ अवैध कॉलोनियों को नियमानुसार वैध करने कि प्रक्रिया पूरी की गई है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उक्त अवैध कॉलोनियों में बने मकान भी वैध हो जाएंगे। वरन वह तब तक अतिक्रमण की श्रेणी में रहेंगे जब तक कि उनका निगम से समझौता नहीं हो जाता या निगम से अनुमति लेकर निर्माण नहीं करते। बहरहाल करीब ५०० बीघा जमीन पर काटी गईं ६३ कॉलोनियों से निगम और जिला प्रशासन के राजस्व को भी करोड़ों रुपए का नुकसान कई प्रकार के शुल्क फीस के रूप में हो रहा है। उक्त मामले में अफसर गोलमोल जवाब देकर चुप्पी साध गए हैं।

नियमानुसार कार्रवाई
हम कॉलोनी को वैध कर रहे हैं, कॉलोनाइजर को मुक्त नहीं कर रहे हैं उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
राहुल जैन, कलेक्टर


दी जाएंगे अनुमतियां
जो लोग मकान बनाने और समझौता करने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें अनुमतियां प्रदान की जाएंगी।
विनोद शर्मा, आयुक्त नगर निगम